GORAKHPUR: सहजनवा के गीडा सेक्टर 13 स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने साथ के ही दो लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

मऊ जिले के दोहरीघाट के चकेसर गांव निवासी 32 वर्षीय अजय कुमार गांव के बृजेश के साथ पांच जुलाई को गीडा में काम करने आया था। बृजेश गीडा में मजदूर सप्लाई का काम करता है। गीडा सेक्टर 13 में स्थित प्लाईवुड की फैक्ट्री में अजय मजदूरी कर रहा था। रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना किसी ने पुलिस को दी। बाद में जिस मोबाइल नंबर से पुलिस को सूचना दी गई थी वह बंद बताने लगा। पुलिस ने घटना की सूचना अजय के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे अजय के भाई अनुदीप ने पुलिस को गांव के रामकिशुन और बृजेश पर हत्या कर शव छत से फेंकने का आरोप लगाया। सहजनवा इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।