2 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी
दोपहिया वाहनों में सबसे ज्यादा बिक्री करते हुए होंडा एक बार फिर नंबर वन गया है. हालांकि इसका सबे अहम कारण कंपनी का स्कूटर 'एक्टिवा' है. खबरों की मानें तो लॉस्ट मंथ यानी कि मार्च में घरेलू मार्केट में एक्टिवा की 2,07,270 यूनिट बेची गईं, जोकि एक रिकॉर्ड बन गया. कंपनी से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि, इससे पहले कभी भी एक्टिवा की इतनी यूनिट नहीं बेची गई, लेकिन इस बार कमाल हो गया. गौरतलब है कि एक्टिवा होंडा कंपनी की एकमात्र ऑटोमेटिक स्कूटी है. जिसे वित्त वर्ष 2014-15 में इंडिया में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर वाहनों में रखा गया है.

30 परसेंट हुई वृद्धि

होंडा एक्टिवा की इतनी बड़ी संख्या में यूनिट बिकने से कंपनी को काफी फायदा हुआ है. कंपनी का मानना है कि, कस्टमर्स को उनके इस ब्रांउ पर काफी भरोसा है, जिसके चलते ही यह पॉसिबल हो पाया. कंपनी के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष में सबसे अधिक बिकने वाले टॉप 10 टू-व्हीलर वाहनों में एक्टिवा ने बिक्री में 30 परसेंट की वृद्धि दर्ज की. यह बढ़ोत्तरी पिछले फाइनेंशियल ईयर में बिके वाहनों की तुलना में 5.04 लाख अधिक रही. कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदविंदर एस गुलेरिया ने कहा, यह उपलब्धि हमारे लिए काफी खास है. इसमें सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है, होंडा एक्टिवा भारतीय टू-व्हीलर्स वाहन उद्योग में मोटरसाइकिल को पछाड़कर नंबर वन बन गई है.

Hindi News from Business News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk