एक हजार करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगी होंडा
कंपनी ने करेंट फिनैंशियल में कैपिसिटी सहित तमाम एक्टिविटीज पर एक हजार करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने की प्लानिंग बनाई है. कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग के सब हेड यादविंदर एस गुलेरिया ने कहा कि सीडी 110 ड्रीम के दम पर उनकी कंपनी ने 100-110 सीसी मार्केट में इंट्री की है.

लुक एंड फील
होंडा ड्रीम 110 सीसी तीन अलग-अलग शेड्स रेड स्ट्रीप्स के साथ ब्लैक ब्लू स्ट्रीप के साथ ब्लैक और ग्रे स्ट्रीप के साथ ब्लैक में मौजूद है.

कम पेट्रोल की खपत
कंपनी का दावा है कि होंडा सीडी ड्रीम में ईको टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो तेल की खपत को कम करने का काम करती है. ये 74 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है.

इंजन और पावर

ये 74 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में समक्ष है. इंजन की बात करें तो इसमें 110सीसी, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8.3पीएस पावर और 8.6 टार्क जनरेट करता है.

होंडा की 100-110 सीसी सेगमेंट में बाइक्स
इस समय में कंपनी 100-110 सीसी सेगमेंट में ड्रीम युग, ड्रीम नियो और सीबी टिवस्टर मॉडलों की सेल करती है. कंपनी की अभी तीन प्रोडक्शन इकाइयां मानेसर (हरियाणा), तापूकारा (राजस्थान)और नरसापुरा (कर्नाटक) में हैं. जिनकी कुल सालाना कैपिसिटी 46 लाख यूनिट्स की है. गुजरात प्लांट चालू होने पर अगले फिनैंशियल इयर के आखिर तक कैपिसिटी 58 लाख वाहनों पर पहुंच जाएगी.

प्राइस

दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत होंडा सीडी ड्रीम 110 बेस मॉडल की कीमत 41,100 रुपए है. होंडा सीडी ड्रीम 110 की ये कीमत ड्रीम नियो से करीब 1000 रुपए कम है.

Business News inextlive from Business News Desk