फ्लैग: रिम्स के डिप्टी डायरेक्टर ने सफाई एजेंसी को दिया आदेश, डीजे आईनेक्स्ट में छपी थी खबर

RANCHI (6 April) : रिम्स में हर वार्ड की खिड़कियों पर लगे मधुमक्खी के छत्ते हटाने का आदेश डिप्टी डायरेक्टर गिरजा शंकर प्रसाद ने दिया है। उन्होंने हास्पिटल में काम करने वाली सफाई एजेंसी अन्नपूर्णा यूटिलिटी सर्विसेज के सुपरवाइजर को फटकार लगाई। साथ ही एक-दो दिनों में छत्ते को हटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इससे मरीजों को काटने का डर लगा रहता है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में सावधान! अटैक न कर दें मधुमक्खियां हेडिंग के साथ खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। वहीं एक सीनियर डॉक्टर ने भी इसकी लिखित शिकायत रिम्स अधिकारियों से की थी। इसके बाद रिम्स प्रबंधन एक्शन मोड में आ गया है।

हर वार्ड की खिड़की पर मधुमक्खियों का डेरा

मधुमक्खियों के कारण वार्ड में इलाज करा रहे मरीज भी डरे रहते हैं। डर की वजह से वे खिड़कियां खोलने से भी कतराते हैं। पहले हास्पिटल में कुछ जगहों पर ही मधुमक्खियों का डेरा था। लेकिन आज के दिन में स्थिति यह है कि जहां नजर जाती है वहीं मधुमक्खी के छत्ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जब मरीज या परिजन पास से गुजरते हैं तो उन्हें मधुमक्खी के काटने का डर सताता रहता है। इतना ही नहीं, हास्पिटल में मेंटेनेंस का भी काम लटका हुआ है।