सुपर हिट इंडियन रैपर यो यो हनी सिंह ने वर्ल्ड कबड्डी लीग में (WKL) में खरीदी गई अपनी फ्रेंचाइजी का नाम यो यो टाइगर्स रखा है, क्योंकि उन्हें लगता है कि लोग इसे पसंद करेंगे. हो सकता है कि वो सच कह रहे हों लेकिन काफी फनी लगता है जो खुद हनी हो उसकी टीम का नाम टाइगर्स है, देखते हैं की ये स्वीट एण्ड सॉल्टी कांबिनेशन क्या रंग दिखाएगा.

 

दुबई में ग्लोबल फाइटिंग चैंपियनशिप (जीएफसी) भी शुरू करने वाले हनी सिंह ने कहा की वे उस खेल से जुड़ना चाहते हैं, जिसमें उन्हें बिलीव है. इसलिए उन्होंने वर्ल्ड कबड्डी लीग में एक टीम खरीदी है, जिसे टोरटो होस्ट कर रहा है. हनी का कहना है कि उन्होंने अपना नाम टीम के साथ इसलिए जोड़ा है ताकि उसे उनकी पहचान मिल सके. हनी को लगता है कि वो यंगस्टर और किड्स के बीच बेहद पाप्युलर हैं और उनकी टीम को भी उनके बीच पसंद किया जाएगा. हनी सिंह की विश है कि वे कबड्डी के गेम को इंटरनेशनल रिप्रेजेंटेशन दिला सके और इसके लिए वे अपने फैन्स से सर्पोट चाहते हैं.

 

हनी सिंह ने दावा किया है कि वे अपनी टीम का प्रमोशन जबरदस्त तरीके से करेंगे. उन्हें चाइल्डहुड से कबड्डी बेहद पसंद है और उसे प्रमोट करने के लिए वे सबकुछ करने के लिए रेडी हैं. डब्ल्यूकेएल अपनी तरह का पहला इवेंट है जो इस अगस्त से दिसंबर के बीच खेला जाएगा और इसका फर्स्ट मैच लंदन में होगा. हनी सिंह से पहले अक्षय कुमार भी अपनी कबड्डी टीम खरीद चुके हैं.