हांगकांग (एएफपी)। रविवार को इथोपिया में विमान हादसे के बाद इथोपियन एयरलाइंस के बोइंग 737 मैक्स विमान को दुनिया भर की सरकारें अपने देश में बैन कर रही हैं। अब हांगकांग ने भी बुधवार को अपने देश में बोइंग 737 मैक्स विमान पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि दुर्घटना का कारण पता चलने से पहले ही यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, भारत, चीन और अन्य देशों ने अपने यहां इथोपियन एयरलाइंस के विमान को प्रतिबंधित कर दिया कर दिया। हांगकांग के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट (सीएडी) ने कहा कि बुधवार की शाम 6 बजे से बोइंग बी737 मैक्स विमान अगला नोटिस जारी होने तक प्रतिबंधित रहेगा। सीएडी के प्रवक्ता ने कहा कि यह प्रतिबंध जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लगाया गया है।

इस विमान का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों के साथ संपर्क में हांगकांग
विभाग ने कहा कि वह यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और संबंधित संगठनों के साथ संपर्क में है, जिसमें भारत की 'स्पाइसजेट' और रूस की ग्लोबस एयरलाइंस भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में हांगकांग की उड़ान के लिए 737 मैक्स विमान का इस्तेमाल किया था। इथोपिया एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान रविवार को अदीस अबाबा से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया। इस हादसे में चार भारतीयों समेत 157 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद भारत की विदेश मंत्री स्वराज ने सोमवार को इथोपिया एयरलाइंस के विमान दुर्घटना में मारे गए चार भारतीयों के परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए इथोपिया और केन्या में स्थित भारतीय दूतावास को निर्देश दिया।

भारत में भी नहीं उड़ेगा बोइंग 737 मैक्स, 157 यात्रियों की मौत के बाद लगी रोक

इथोपिया में प्लेन क्रैश, चार भारतीय समेत 157 लोगों की मौत, सुषमा स्वराज ने दूतावास को मदद के लिए दिया निर्देश

International News inextlive from World News Desk