- साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, मगध महिला कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज में बनाए गए सेंटर

- दो शिफ्ट में होगी परीक्षा, सुबह 10 से 1 बजे तक एग्जाम टाइम

PATNA : ऑनर्स पार्ट थ्री का एग्जाम 24 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित होगी। एग्जाम सेंटर पीयू के साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, मगध महिला कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज में बनाया गया है। साइंस कॉलेज में बीबीए, बीसीए व बीएमसी का एग्जाम होगा, वहीं पटना कॉलेज में इंवायरन्मेंटल साइंस, बायोटेक्नॉलोजी, बीएफई व बीएससी का एग्जाम होगा। मगध महिला कॉलेज में माइक्रोबायोटेक्नॉलोजी, बीबीए, बीएमसी, बीसीए बीसीई की होगी। पटना वीमेंस कॉलेज में बीबीए, बीसीए, बीएसडब्ल्यू व बीसीई का सेंटर बनाया गया है। एग्जाम दो शिफ्ट में लिया जाएगा। एग्जाम को लेकर वीसी प्रो। वाईसी सिम्हाद्री ने प्रिंसिपल की मीटिंग की। एग्जाम को कदाचारमुक्त कराने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

पूरी तैयारी हो चुकी है पूरी

बीए, बीएससी व बीकॉम पार्ट थर्ड की परीक्षा 25 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित होगी। एग्जाम एक शिफ्ट में लिया जाएगा। ग्रुप ए में फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, जियोलॉजी, मैथेमेटिक्स स्टडी बीए व बीएससी व कॉमर्स बीए व बीएससी है। वहीं, ग्रुप बी में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मैथिली, बंगाली, अरबी, परसियन, उर्दू, म्यूजिक, होम साइंस, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, फिलॉस्पी, एआईएच, सोशल साइंस, अर्थशास्त्र जोगरफी है। एग्जाम सुबह 10 से 1 बजे तक होगा। एग्जाम कंट्रोलर प्रो। बीके जमुआर ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रत्येक सेंटर पर एक-एक पर्यवेक्षक को नियुक्त किया जाएगा।

Exam schedule

डेट पेपर

ख्भ् फरवरी जेनरल व इन्वायरन्मेंटल स्टडी

ख्म् फरवरी जेनरल व इन्वायरन्मेंटल स्टडी

ख्8 फरवरी ऑनर्स पेपर फाइव

क् मार्च ऑनर्स पेपर फाइव

फ् मार्च ऑनर्स पेपर सिक्स्थ

ब् मार्च ऑनर्स पेपर सिक्स्थ

म् मार्च ऑनर्स पेपर सेवेंथ

7 मार्च ऑनर्स पेपर सेवेंथ

क्0 मार्च ऑनर्स पेपर ऐ‌र्त्थ

क्क् मार्च ऑनर्स पेपर ऐ‌र्त्थ