पुलिस ने बदमाशों पर बैठाया कड़ा पहरा

थाने से ही हो रहा है बदमाशों का डाटा

Meerut। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करने के लिए अब उनका फोरेंसिक डाटा बनाने की पहल कर दी है, अब एक क्लिक पर बदमाशों का सारा डाटा कंप्यूटर पर मिल जाएगा। जिससे बदमाशों को गिरफ्तार करना भी आसान होगा। एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि मेरठ में वांटेड बदमाशों को डाटा एकत्रित किया जा रहा है, जिसका यूपी पुलिस की वेबसाइट से लिंक कर दिया जाएगा।

शुरू हुआ काम

एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि अभी हाल में जितने भी बदमाश गिरफ्तार किए जा रहे हैं, उनका पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है। अभी तक 70 बदमाशों का डाटा तैयार हो गया है। करीब 1500 बदमाशों का डाटा तैयार करना है।

ये होंगे ग्रुप

भाड़े के शूटर

चैन स्नेचर

पर्स लूटेरे

मारपीट करने वाले

रंजिशन हत्या करने वाले

गैंग चलाने वाले बदमाश

गैंग में शामिल बदमाश

रंगदारी वसूलने वाले

फिरौती मांगने वाले

चोरी करने वाले

डकैती करने वाले

हथियारों की तस्करी करने वाले

शराब बेचने वाले तस्कर

चोरी की गाडि़यों का कटाने करने वाले

भूमाफिया

खनन करने वाले

साइबर क्राइम करने वाले

जिले में इनामी बदमाशों का डाटा तैयार किया जा रहा है। अपराधियों के हाथों को स्कैन किया जाएगा। इसे लखनऊ मुख्यालय भेजा जाएगा। वहां इसे यूपी पुलिस की वेबसाइट से कनेक्ट किया जाएगा।

राजेश कुमार पांडे

एसएसपी