नीचे उतरना शुरू किया

मुरादाबाद के आरआरके स्कूल आपात स्थिति से निपटने के लिए दो दिन पहले नागरिक सुरक्षा संगठन का मॉक ड्रिल हो रहा था। कई बड़े अफसर भी इस दौरान यहां पर मौजूद रहे। इस माक ड्रिल में प्राइमरी सेक्शन में पढ़ाने वाली टीचर श्रद्धा शर्मा शामिल हुईं थी। जिसमें उन्हें रस्सी बांधकर नीचे उतरना था। उन्होंने काफी हिम्मत दिखाते हुए नीचे उतरना शुरू किया। वहां पर मौजूद हर किसी की निगाहें सिर्फ टीचर पर अटकी थीं लेकिन तभी अचानक से रास्ते में रस्सी टूट गई। आधे रास्ते में रस्सी टूटने से वह चीखते हुए सीधे नीचे जमीन पर आ गिरी। वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहां पर मौजूद अधिकारियों के पसीना छूट गया।

सिर पर गहरी चोट

जिससे इस दौरान उन्हें  तुरंत उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया। वहीं नागरिक सुरक्षा संगठन का मॉक ड्रिल में हुए इस हादसे को लेकर नागरिक सुरक्षा संगठन के अधिकारी चुप्पी साधे हैं। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक बड़ी लापरवाही है। अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के दौरान टीचर श्रद्धा शर्मा को हेलमेट तक नहीं तक पहनाया था। जिससे उनके सिर पर गहरी चोट आई है। वहीं इस भयावह हादसे का वीडियो भी वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर इस मॉक ड्रिल को भविष्य की जागरुकता की नजर से देखा जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk