PATNA : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के उमा अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रबंधन ने पहले डेड बॉडी को बंधक बनाया। इसके बाद जब परिजनों ने विरोध किया तो उनको जमकर पीटा। ये पूरा सीन अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। मामले में थाने में इसकी शिकायत हुई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

4 लाख रुपए पहले ही ले लिया था अस्पताल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वैशाली के राघोपुर निवासी पटना में इलाज कराने आए थे। यहां पर 35 वर्षीय मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि हम लोगों ने अस्पताल प्रबंधन को 4 लाख रुपए पहले ही दे दिया। इसके बाद हमलोगों की हैसियत नहीं थी कि और रुपए दे सके।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन से और पैसा न मांगने की विनती की लेकिन लेकिन वो सुनने को

तैयार नहीं हुए। इसके बाद जब परिजनों ने जब विरोध किया तो अस्पताल के गुंडों ने परिजनों को पीट दिया। इसमें एक का सिर फूट गया। वहीं दूसरे की पीठ में गंभीर चोट लगी है.घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी मूक-दर्शक बनी रही। बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के 8 लोगों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।