- मृतक के पिता ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप, कार्रवाई के लिए दी तहरीर

<द्गठ्ठद्द>क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ<द्गठ्ठद्दद्गठ्ठस्त्र> :

लखनपुर में आग लगने से झुलसी महिला और उसके बेटे की हालत में सुधार है। दोनों डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में एडमिट थे लेकिन शाम को मां बेटा दोनों ही हॉस्पिटल से गायब हो गए। हालांकि हॉस्पिटल में इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने तलाश किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं मृतक राजाराम उर्फ राजू की मौत के बाद उनके पिता लालाराम शाम को भोजीपुरा थाने ग्रामीणों के साथ पहुंचे और बेटे की हत्या का आरोप उसकी पत्नी पर लगाते हुए कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।

दोपहर तक हॉस्पिटल में थे

भोजीपुरा के गांव लखनपुर में सैटरडे रात को लगी आग में राजाराम, नितिन और चांदनी की मौत हो गई थी। जबकि राजाराम की पत्नी लक्ष्मी और छोटा बेटा लकी का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इलाज करने वाले डॉक्टर्स और स्टाफ का कहना है कि दोपहर बाद तक दोनों हॉस्पिटल में मौजूद थे लेकिन शाम को लक्ष्मी और लकी कहां चला गया उसकी जानकारी नहीं मिली। वहीं लखनपुर गांव से लालाराम ग्राम प्रधान के साथ शाम को भोजीपुरा थाने पहुंचे और लक्ष्मी के खिलाफ तहरीर दी जिसमें आरोप लगाया कि राजाराम को उसकी पत्नी ने मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी। जिससे वह और उसके पास बेड पर लेटे हुए बच्चे जल गए। पुलिस ने बुजुर्ग से तहरीर लेकर जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।