कसाब के बाद पहली बार जिंदा आतंकी आया कब्जे में

मुंबई हमले के दौरान अजमल आमिर कसाब के पकड़े जाने के बाद पहली बार कोई आतंकी जिंदा पकड़ा गया है। पकड़े गए आतंकी का नाम उस्मान खान बताया जा रहा है। बुधवार सुबह नेशनल हाईवे से गुजर रहे बीएसएफ के काफिले को आतंकियों ने उधमपुर से दस किलोमीटर दूर नरसू इलाके में निशाना बनाया। हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं। इसके बाद हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया और तीसरा उनके कब्जे में आ गया।

बंधकों ने ही पकड़ा आतंकी को

आतंकियों ने पांच लोगों को बंधक भी बना रखा था। इन्हीं लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए एक आतंकी को धर दबोचा और पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया है कि इलाके में ऑपरेशन पूरा हो चुका है। हमले में कितने आतंकी शामिल थे इस बात का पता लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जब जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया तो उसी दौरान बंधकों ने तीसरे आतंकी के हथियार छीन लिए। आम लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी विलेज सिक्युरिटी कमेटी को दी और उसके बाद पुलिस और जवान पहुंचे। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला उस वक्त हुआ जब रोज की तरह बस में बीएसएफ के जवान नेशनल हाईवे पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगा कर बैठे आतंकियों ने पहले बस के टायर पर गोली मारी। जब तक बीएसएफ के जवान कुछ समझ पाते, उससे पहले आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की ओर से ग्रेनेड भी फेंके गए। हालांकि, तुरंत संभलते हुए बीएसएफ के जवानों ने भी फायरिंग की और एक आतंकी को मार गिराया।

तीनों बंधक हैं सुरक्षित

पकड़े गए आतंकी के पास से एक एके 47 राइफल व कई मैगजीन बरामद हुए हैं। उसे गुरदासपुर मॉड्यूल का हिस्सा बताया जा रहा है। पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि बंधक बनाए तीनों लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि आतंकियों का निशाना अमरनाथ यात्रियों पर था। उन्होंने कहा कि हमले को इससे जोड़कर न देखा जाए। उधर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए पाकिस्तानी आतंकी के पकड़े जाने को बड़ी कामयाबी करार दिया। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरदासपुर हमले के ठीक बाद उधमपुर में बीएसएफ पर हुए आतंकी हमले को दुखद बताया। उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk