नहीं हो रही थी सुनवाई
को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित एससी हॉस्टल की स्थिति पिछले कई मंथ्स से काफी खराब है। ड्रिंकिंग वाटर की प्रॉपर फैसिलिटी नहीं होने, इलेक्ट्रिसिटी की जर्जर स्थिति, बिल्डिंग में सीलन, हर तरफ गंदगी, कुक का न होना और जरूरत का सामान अवेलेबल न होने को लेकर यहां के स्टूडेंट्स काफी परेशान हैं। हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स अधिराज सोरेन का कहना है कि उन्होंने हॉस्टल की इस स्थिति को लेकर मिनिस्ट्री से लेकर कई टॉप लेवल के ऑफिसियल्स को लिखा था पर कोई रिस्पांस नहीं मिला। जमशेदपुर के डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर ऑफिसर एफ बारला ने तो साफ कह दिया था कि जिसको लिखना है लिखें उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.     

'हमने हॉस्टल की जर्जर स्थित को लेकर न जाने कितनी बार स्टेट के टॉप लेवल के ऑफिसियल्स और डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर ऑफिसर को लिखा था। कहीं से कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा था। मैंने आरटीआई फाइल किया था। अब वेलफेयर ऑफिसर हॉस्टल की जर्जर स्थिति को इग्नोर नहीं
कर पाएंगे.'
- मनोज चौब, स्टूडेंट सेक्रेट्री राजीव गांधी स्टडी सर्किल झारखंड  

Report by: amit.choudhary@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk