-हॉस्टलर्स ने वार्डन की जमकर शिकायत की

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू हॉस्टलर्स द्वारा शुक्रवार को हंगामा मचाने के बाद शनिवार सुबह वीसी ने हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हॉस्टलर्स की एक-एक समस्या गौर से सुनी। साथ ही उन्होंने हॉस्टलर्स को वार्डन के पास अपनी शिकायत दर्ज कराने की ताकीद की। वीसी के हॉस्टल पहुंचते ही चीफ प्रॉक्टर भी मौके पर पहुंच गए। वीसी ने संतकबीर, गौतमबुद्ध, विवेकानंद और एनसी हॉस्टल में जाकर सभी समस्याओं को देखा।

वार्डन न सुनें तो मुझसे करें शिकायत

इस दौरान हॉस्टलर्स ने आरोप लगाया कि कि संतकबीर, विवेकानंद, एनसी और गौतमबुद्धा हॉस्टल के वार्डन उनकी समस्याएं नहीं सुनते। हॉस्टल में पिछले कई महीने से बिजली-पानी की समस्या है। इसके अलावा भवन भी काफी जर्जर हो गया है। स्टूडेंट्स ने कहा कि वार्डन के पास जब भी इन चीजों की शिकायत की जाती है तो उन्हें डांट-डपट कर भगा दिया जाता है। वीसी ने हॉस्टलर्स को भरोसा दिलाया कि हॉस्टल की मरम्मत के लिए बजट पास हो चुका है। इसके लिए जिम्मेदार ठेकेदार को जिम्मा भी सौंप दिया गया है। वह जल्द ही काम भी शुरू कर देंगे।