आस्था और श्रद्धा की कहानी से पब्लिक के बेहद प्योर इमोशन जुड़े होते हैं और इन पर चोट लगने से आपकी सोशल वैल्यूज और सोशल कंसर्न के खत्म होने का रिस्क बढ़ जाता है। फिर भी ऐसा बार बार हुआ है और होता रहता है।

 

इस वेडनेसडे ऐसी ही चोट से सामना हुआ जब कंट्रोवर्सियल स्वामी नित्यानंद ने रामनगर कोर्ट में सरेंडर किया। सेल्फ प्रोक्लेम स्पीरिच्युल योग गुरू बने स्वामी नित्यानंद ने लोगों के बिलीफ की धज्जियां बिखेर दी जब एक तमिल टीवी चैनल ने 2010 में एक फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस के साथ बेहद कंविंसिंग पोजिशन में इनका वीडियो रिलीज किया।

इस वीडियो के सामने आने के दो महीने बाद स्वामी नित्यानंद को अरेस्ट कर लिया गया था हांलाकि बाद में इन्हें बेल मिल गयी। एक एनआरआई लेडी ने ब्लेम किया की नित्यांनंद उन्हें पांच साल से सेक्सयुली अब्यूज कर रहे हैं। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में इस बात का खुलासा किया कि जब भी उन्होंने मुंह खोलने की कोशिश की तो उन्हें  टेरेराइज्ड  किया गया।

अब एक बार फिर नित्यानंद जांच के दायरे में हैं उनके बंगलुरू सिचुएटेड ध्यानपीठम आश्रम को सील करके उसके कंप्यूटर आदि की जांच की जा रही है। पूरे आश्रम की तलाशी ली जा रही है। कल सरेंडर के बाद जुडिशियल मजिस्ट्रेट ने नित्यानंद को एक दिन के लिए सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया है।

सीबीआई की इनवेस्टिगेशन में सामने आया है कि नित्यानंद भगवान का नाम लेकर अपनी सेक्सुअल डिजायर फुलफिल करते थे। पता चला है कि वह अपनी भक्तों से कहते थे कि वह शिव का रूप हैं और वह लेडी उनकी पार्वती है और उनके फिजिकल रिलेशन वरशिप का ही एक पार्ट हैं वह अननेचुरल सेक्स भी करते थे। उन्होंने फॉरेन कंट्री में भी अपने भक्त बना रखे थे। कर्नाटक के बिदादी आश्रम के अलावा अमेरिका में कुछ सिटीज में उन्होंने अपने फॉरनर भक्त के साथ अननेचुरल सेक्स रिलेशन बनाए थे। इनकी आइडेंटिटी डिस्लोज नहीं की गयी है।

स्वामी नित्यानंद पर अंधविश्वास को सर्पोट करने के एलिगेशन हैं जिसे वह ड्रामाई स्टाइल में स्टेबलिश करते थे जैसे जमीन पर बैठे किसी फॉलोअर को हवा उछालना कुदाना। सीबीआई ने उनके कई फॉलोअर्स के स्टेटमेंट रिकार्ड किए है जिनसे उनके कारनामों का सही खुलासा होगा।

National News inextlive from India News Desk