ऐसी है जानकारी
दरअसल, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, खबर है कि शाहरुख और रोहित 'दिलवाले' की नाकामयाबी का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ने लगे हैं। इसको लेकर दोनों के बीच तीखी बहस होने की भी चर्चा है। एक तरफ जहां रोहित की टीम का कहना है कि शाहरुख ने दूसरी फिल्मों की तरह 'दिलवाले' का प्रमोशन नहीं किया, वहीं शाहरुख की टीम का मानना है कि यह फिल्म अच्छी नहीं थी, इस वजह से नहीं चली। उधर, सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में रोहित की टीम ने शाहरुख की टीम से कई सवाल किए। शाहरुख की कंपनी 'रेड चिलीज' से कहा कि फिल्म का प्रमोशन और मार्केटिंग सही से नहीं किया गया, इस वजह से फिल्म का यह हाल हुआ।

ऐसा है शाहरुख की टीम का कहना
इसके बाद शाहरुख की टीम ने उन पर उल्टा प्रहार किया और रोहित पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जरूरत से ज्यादा अपनी टीम पर निर्भर हैं। वो खुद कुछ नहीं करते हैं। हालांकि शाहरुख की टीम ने सफाई देते हुए ये भी कहा कि असहिष्णुता पर दिए गए बयान की वजह से 'दिलवाले' की कमाई पर बुरा असर पड़ा है, लेकिन रोहित की टीम इस जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आई।

यह है रोहित की परेशानी की बड़ी वजह
गौरतलब है कि रोहित की परेशानी की बड़ी वजह यह भी है कि उनके कारण वितरकों को पहली बार घाटा उठाना पड़ा है। उनकी पिछली फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब रही थी। ऐसे में इस फिल्म से भी बहुत उम्मीदें थीं। साथ में शाहरुख और काजोल की हिट जोड़ी भी थी, लेकिन 18 दिसंबर को फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के साथ रिलीज हुई 'दिलवाले' कमाई के मामले में पिछड़ गई, जबकि शुरुआत के मामले में 'बाजीराव मस्तानी' की तुलना में 'दिलवाले' का पलड़ा भारी नजर आ रहा था।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk