Lucknow: लखनऊ के पार्कों की रौनक अब दिन में कम हो गई है। चिडिय़ाघर में टिकटों की सेल भी डाउन है। चढ़ते पारे के चलते दिन में दुकानों पर उमडऩे वाली भीड़ गायब है। तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते लोग सुबह या रात में ही घरों से निकल रहे हैं।
सूरज ढलने के बाद भी रहती है गर्मी
दोपहर में सूरज की तपिश तो रहती ही है, शाम को ढलने के बाद भी गर्म हवाओं से शहर वासियों को निजात नहीं मिल पा रही है। देर शाम तक लोग अपने घरों में दुबके रहते हैं। रात में मौसम ठंडा पडऩे पर ही लोग निकलते हैं। इसके चलते शहर के तमाम इलाकों में देर रात तक जमावड़ा लगा देखा जा सकता है। गर्मी के चलते हाथी पार्क, नीबू पार्क, गौतमबुद्धा पार्क, बेगम हजरत महल पार्क और लोहिया पार्क में आने वालों की संख्या दिन में कम हुई है जबकि रात में इनकी संख्या दोगुनी हो गई है।
आइस्क्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स की सेल बढ़ी
बढ़ती गर्मी के चलते शहर में आइस्क्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स की डिमांड बढ़ गई है। दुकानदारों की मानें तो तमाम लोग शाम को आइस्क्रीम खरीद कर घर भी ले जा रहे हैं। फास्ट फूड से ज्यादा भीड़ चुस्की, आइस्क्रीम के ठेले और कोल्ड ड्रिक्स की दुकानों पर हो रही है। गर्मी के चलते शहर के मॉल्स में भीड़ बढ़ गई है। यंगस्टर्स दिन भर मॉल्स में ही रहते हैं।
नहीं मिलेगी राहत
लखनऊ का मैक्सिमम टेम्प्रेचर सोमवार को 42.6 डिग्री रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्शियस अधिक रहा। वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर 23.3 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के निदेशक जीपी सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में कोई राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा.