RANCHI: हर महीना क्0 से क्भ् हजार रुपए कमानेवाले आम आदमी के घर का सपना बड़े बिल्डर्स के लैट की कीमत सुनकर टूट जाता है। पर, कम बजट में आशियाने की चाहत रखनेवालों के लिए भी रांची के अलग-अलग एरिया में लैट या घर उपलध हैं। वास्तु विहार कंपनी की ओर से रांची के कई लोकेशन में सस्ते लैट का निर्माण कराया जा रहा है।

भ्.भ् लाख में वन बीएचके

वास्तु विहार के जीतेंद्र कुमार ने बताया कि आम लोगों की घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए वास्तु विहार रांची में तीन जगहों पर लैट और डुप्लेक्स बना रही है। ये लैट्स और डुप्लेक्स बीआईटी, मेसरा, मनरान महतो बीएड कॉलेज, केदल और हरदाग में बन रहे हैं। इन तीनों जगहों पर बननेवाले वन बीएचके नैनो लैट की कीमत भ्.भ् ला रुपए है। नैनो लैट फ्भ्0 स्क्वॉयर फीट में बने हैं और इसमें एक हॉल, एक बेडरूम, एक किचन और अटैच बाथरूम है। नैनो लैट सात से नौ हजार रुपए की फ्म् किस्तों पर भी कस्टमर्स को मिल रहा है। जीतेंद्र ने बताया कि मिडिल क्लास के लोगों के लिए हम डुप्लेक्स बना रहे हैं, जो क्8-क्9 ला में लोगों को मिल रहा है। इसका इंस्टॉलमेंट फ्म् किस्तों के लिए ख्0-ख्ख् हजार रुपए के बीच पड़ता है। हिनू स्थित रमनीलाइफ स्टाइल एंड बिल्डर्स के डायरेक्टर कुंदन सिंह ने बताया आम नौकरीपेशा लोगों को ध्यान में रखकर एक हजार स्क्वॉयर फीट के लैट का निर्माण कराया जाता है, जिसकी कीमत क्म् लाख रुपए आती है। उन्होंने बताया कि नामकुम और हेसाग एरिया में ऐसे लैट बन रहे हैं। वहीं कटहल मोड़ में ाी इस रेट में लैट मिल रहे हैं।