शिकोहाबाद के मुहल्ला खेड़ा में हुआ हादसा, जिला अस्पताल में भर्ती

शहर के मुहल्ला सरजीवन नगर में टिनशेड गिरा, परिजन बाल-बाल बचे

फीरोजाबाद: दो दिन की बारिश में जर्जर मकानों पर खतरा मंडराने लगा है। शिकोहाबाद के मुहल्ला खेड़ा में एक मकान की छत भरभराकर गिर गई, जिससे उसमें बाप-बेटे दब गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शहर के मुहल्ला सरजीवन नगर में दीवार गिर गई, जिससे उसके नीचे बैठे परिजन टिनशेड की चपेट में आते-आते बच गए।

शिकोहाबाद के मुहल्ला खेड़ा में हरीओम पुत्र सुरेश चंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह हथठेल चलाकर परिवार की आजीविका चला रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी रेखा भी निजी स्कूल में कामकाज कर परिवार के खर्च में हाथ बंटाती है। उनका कई वर्ष पुराना मकान है। शनिवार सुबह रेखा बारिश होने पर स्कूल आज नहीं आने की कहने गई थी। इसी दौरान मकान की छत भरभराकर नीचे गिर गई, जिससे वहां बैठे हरीओम और उनका 14 वर्षीय पुत्र मोहित मलबा में दब गया। मकान की छत गिरने की सूचना पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और राहत कार्य में जुट गए। मलबा हटा दोनों को बाहर निकाल जिला अस्पताल लाया गया। दोनों को यहां भर्ती कर लिया गया है।

वहीं शहर के मुहल्ला सरजीवन नगर में नीरज पुत्र जयपाल परिवार के साथ रहते हैं। उनके मकान की दीवार पर टिनशेड रखा हुआ है। शनिवार सुबह बारिश के चलते दीवार धराशाई हो गई, जिससे टिनशेड भी नीचे आ गिरी। टिनशेड के नीचे बैठे परिजन बाल-बाल बच गए।

::::