-बाजारखाला के चित्ताखेडा में गुरुवार देररात की घटना

-तीन बच्चे गंभीर, ट्रॉमा सेंटर में एडमिट

LUCKNOW :

बाजारखाला के चित्ता खेड़ा में गुरुवार देर रात एक कच्चे मकान की छत भरभराकर धराशायी हो गई। इस हादसे में घर में सो रहे तीन मासूमों समेत पांच लोग दब गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में तीनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बारिश के बीच ढह गई छत

बाजारखाला के मवैया स्थित चित्ता खेड़ा कॉलोनी में गया प्रसाद के मकान में मनोज परिवार समेत रहते हैं। गुरुवार देररात बारिश हो रही थी। इसी बीच रात करीब 12.30 बजे अचानक मकान की छत भरभराकर धराशायी हो गई। मकान मिट्टी का बना हुआ था, जिसके नीचे मनोज, उनकी पत्‍‌नी, बेटी सोनाली (9) व मुस्कान (7) और बेटा तरुण (4) दब गए। मनोज और उनकी पत्‍‌नी किसी तरह मलबे से बाहर निकले और शोर मचाया। इसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में सोनाली गंभीर रूप से घायल है, जबकि मुस्कान और तरुण को भी काफी चोट आई है। तीनों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।