-पीडि़त ने मकान मालिक महिला और उसके पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

BAREILLY :

मकान बेचने के नाम पर युवक से ठगों ने ढाई लाख रुपए ठग लिए। सुरेश शर्मा नगर निवासी एक युवक से इज्जतनगर निवासी महिला और उसके पति ने मकान बेचने के नाम पर ठग लिए। ठग ने मकान पर लोन लेकर असली बैनामा भी बंधक बना दिया, जिसके बाद ढाई लाख रुपए लेकर मकान का एग्रीमेंट कर दिया। जब पीडि़त ने रजिस्ट्री कराने को कहा तो आरोपी ने मना कर दिया। परेशान होकर पीडि़त ने एफआईआर दर्ज कराई है।

30 मई 2015 को कराया था एग्रीमेंट

सुरेश शर्मा नगर के बी-1 निवासी अरविन्द कुमार अग्रवाल ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उनके परिचित रईसउद्दीन ने बिजनेस शुरू करने के लिए रुपए मांगे। रईस उद्दीन ने बताया कि उसकी पत्नी जीनत बेगम के नाम बिहार मान नगला में 100 गज का मकान है उसे बेच देगा। जिस पर अरविन्द ने भरोसा करके मकान को ढाई लाख में तय कर लिया और उसका 30 मई 2015 को एग्रीमेंट भी करा लिया। जिसमें पप्पू और सिकंदर गवाह थे, जिसके दो लाख पच्चीस हजार रुपए एडवांस दिए थे। पच्चीस हजार रुपए एक वर्ष बाद रजिस्ट्री के समय देने की बात तय हुई। अरविन्द ने जब एक वर्ष बाद रजिस्ट्री कराने की बात कही तो रईस उद्दीन और जीनत ने मना कर दिया। आरोप है इसके लिए नोटिस भी भेजा लेकिन आरोपी रजिस्ट्री कराने नहीं पहुंचा। पीडि़त ने परेशान होकर रईस उद्दीन, जीनत बेगम, पप्पू और सिकंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।