देहरादून, एक अप्रैल ने देहरादून नगर निगम में हाउस और कॉमर्शियल टैक्स में 20 परसेंट की बढ़ोत्तरी की गई है. संडे देर शाम कर अधीक्षक की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया. हालांकि करदाताओं को पिछले वर्ष का बकाया टैक्स पिछले वर्ष की दर से ही जमा करना होगा.

पहले सप्ताह से नोटिस जारी

जिन टैक्स पेयर्स ने बीते वित्त वर्ष का टैक्स जमा नहीं किया है. टैक्स विभाग उनको अप्रैल माह के पहले हफ्ते में नोटिस जारी करेगा. हालांकि पैनल्टी लगाने को लेकर निगम की ओर से अभी को निर्णय नहीं लिया गया है. टैक्स विभाग ने 15 मार्च को टैक्स में दिए जाने वाली 25 परसेंट छूट समाप्त कर दी थी.

25 करोड़ वसूली का टारगेट

नये वित्त वर्ष में निगम की ओर से 25 करोड़ रुपये टैक्स वसूली का टारगेट रखा गया था, जिसे 31 मार्च को पूरा कर लिया गया है. वर्ष 2017- 18 में निगम की ओर से 20 करोड़ रुपये का टारगेट रखा गया था, जो निर्धारित समय तक पूरा नहीं किया जा सका था.

-----

आज समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए 25 करोड़ का टारगेट रखा गया था, जिसे पूरा कर दिया गया है. नए साल से हाउस और कॉमर्शियल टैक्स की 20 परसेंट दर बढ़ी है.

पूनम रावत, टैक्स सुपरटेंडेंट