जल्द पूरा होगा एक्सटेंशन में अपने घर का सपना

245 भूखंड और आवास की जल्द शुरु होगी बिक्री

Meerut। आवास विकास की सबसे अधिक महत्वकांक्षी योजना संख्या 11 जागृति विहार एक्सटेंशन में आपके अपने घर का सपना जल्द पूरा होगा। इस योजना में करीब 245 नए भूखंड और आवास को लखनऊ मुख्यालय द्वारा हरी झंडी मिल गई है। ऐसे में आवास विकास अब जल्द से

जल्द प्लॉट और आवास को विकसित कर बिक्री की योजना बनाने में जुट गया है।

245 आवास और भूखंड स्वीकृत

योजना के तहत सेक्टर 3 और 5 में 245 भूखंडों और आवास के निर्माण की हरी झंडी मिली है, इसमें सेक्टर 3 में 60 आवास और 96 भूखंड और सेक्टर 5 में 77 आवास और 12 भूखंड को स्वीकृति मिली है। इन आवास और भूखंड के निर्माण के लिए विभाग जल्द कवायद शुरु करने जा रहा है।

कहीं अटक न जाए

जागृति विहार एक्सटेंशन की फ्लैट योजना 6 साल बाद भी अधर में है। फ्लैट बिकने के बाद भी लोग रहना नही शुरु कर रहे हैं। ऐसे में एक्सटेंशन के विकास कार्य अभी अधर में हैं और योजना में जगह-जगह पानी भरा हुआ है जिसके कारण सड़क और सीवर लाइन का काम प्रभावित है। ऐसे में इस योजना के तहत भूखंड और आवास बनने में कम से कम एक साल का समय लग सकता है और इसके बाद बिक्री शुरु होगी।

122 भूखंडों के आवंटन का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था। उससे अलग 250 के करीब नए आवास और भूखंड का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है। इन पर जल्द काम शुरू होगा।

नरेश बाबू, संपत्ति अधिकारी