ब्रिटेन की कंपनी ने किया दावा
ब्रिटेन की एक निर्माण कंपनी विलरबाई इनोवेशन एक और दो बेडरूम वाले बंगले बनाती है। जिनमें 4 लोगों का परिवार मजे से रह सकता है। दो बेडरूम वाले बंगले की कीमत 50 लाख रुपये और एक बेडरूम वाले बंगले की कीमत 45 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि इन बंगलों की उम्र 60 साल है। इन बंगलों को खड़ा करने से पहले इनकी नींव तैयार की जाती है। फिर लकड़ी से तैयार बंगले का ढांचा चंद घंटो में ही उस पर फिट किया जाता है। सबसे आखिर में छत रखी जाती है। विलरबाई इनोवेशन ने ये बंगले यॉर्कशायर के हल में बनाए हैं। कंपनी ने दो महीने में 33 बंगले बनाए हैं।

ऐसे बनता है एक दिन में बंगला
कंपनी बंगला बनाने से पहले उसका ढांचा अपने कारखाने में तैयार करती है। इन ढांचों को घर की हर जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाता है। लकड़ी के इन ढांचों में बिजली के तार, फिटिंग और गैस सप्लाई का पूरा इंतजाम रहता है। मॉड्यूलर किचन और बाथरूम भी पहले से ही बना लिए जाते हैं। जब घर बन कर तैयार हो रहा होता है तो उन्हें फिट कर दिया जाता है। कंपनी बंगले के साथ-साथ बेड, सोफा और आलमारी जैसी जरूरी चीजे भी देती है। जॉनसन कंस्ट्रक्शंस के एमडी एंडी जॉनसन ने बताया कि उसी जगह पर तुरंत घर के निर्माण से फायदा ये होता है कि सारी चीजें एक बार में ही बन जाती हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk