राहुल बाहर करुण नायर अंदर
इंग्लैंड के साथ क्रिकेट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के इनफार्म खिलाड़ी केएल राहुल को इंजरी के चलते बाहर बैठना पड़ा। उनकी जगह करुण नायर को टीम में जगह दी गयी। हालाकि करुण एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और शानदार खेल दिखा चुके हैं, लेकिन बड़े मैच का दबाव शायद वे संभाल नहीं सके और बेहद नाजुक मौके पर टीम को सर्पोट नहीं कर पाये। जब बेहद जरूरी था कि वो क्रीज पर टिकते तब वो एक चौका मार कर चलते बने। इसके साथ ही क्रिकेट खिलाड़ियों का लगातार इंजर्ड होना एक बार फिर टीम इंडिया को सवालो के घेरे में ले आया है।

लगातार जारी है खिलाड़ियों का चोटिल होना

ये पहली बार नहीं है कि खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीम इंडिया बड़े मैचों के दौरान परेशानी में आयी हो। के एल राहुल के पहले शिखर धवन भी अनफिट होने के चलते टीम से बाहर हुए थे और उनकी जगह लंबे समय बाद गौतम गंभीर की वापसी हुई थी। सवाल ये है कि जब खिलाड़ी लगातार घायल हो रहे हैं तो इसकी वजहों पर विचार क्यों नहीं किया जा रहा। उससे बड़ी बात ये है कि टीम मैनेजमेंट प्रेक्टिस संशन या फिटनेस कैंप के समय ही खिलाड़ियों की फिटनेस को एक निश्चित मानक पर कस कर क्यूं नहीं देख पाता जिससे श्रंखला शुरू होने के बाद समस्या खड़ी ना हो सके।केएल राहुल की इंजरी ने टीम इंडिया की फिटनेस पर उठाये सवाल

 

कुंबले ने कहा फिटनेस पर रुख होगा सख्त
हालाकि अब टीम इंडिया के नवनियुक्त कोच अनिल कुंबल ने एक नया फॉर्मूला लागू करने का एलान किया है। उन्होंने हाल में टीम में बढ़ते इंजर्ड खिलाड़ियों की संख्या को देखते हुए एक प्रोटोकॉल लागू करने की बात की है। इसके अनुसार इंजर्ड खिलाड़ियों को पहले घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। उसके बाद ही उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी  संभव होगी। अनिल कुंबले ने माना है कि खिलाड़ी इंजर्ड होने के बाद टीम में वापसी को लेकर इतनी जल्दबाजी करते हैं कि वो अपनी फिटनेस पर ढंग से ध्यान भी नहीं दे पाते और टीम में वापसी करने करते ही फिर से चोटिल हो जाते हैं या फिर फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाते। इस बीच राहुल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चीफ फिजियोथैरेपिस्ट एंड्रयू लीपस और ट्रेनर रजनीकांत के साथ चोट से उबरने की दिशा में काम कर रहे हैं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk