इन पर करें कटौती:

अगर आप अपने रोजमर्रा की जिंदगी जैसे खाने-पीने घूमने फिरने, कपड़े, फैशन आदि की चीजों में थोड़ी सी कटौती करें। इसमें आप हर सप्ताह इतना कंट्रोल करें कि 500 से लेकर 1000 रुपये आसानी से बच जाएं।

इन 5 तरीकों को अपनाएं,रोजमर्रा के खर्चों में होगी 500 से 1000 रुपये तक की बचत

खाना घर से ले जाएं:

ऑफिस जाएं तो घर से खाना लेकर जाएं क्योंकि बाहर से खाना हर दिन लेने में बजट काफी गड़बड़ हो जाता है। इससे स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। इतना ही नहीं पानी भी घर से लेकर जाएं और फिर आप खुद हर दिन होने वाली बचत का अहसास करेंगे।

स्मोकिंग कम कर दें:

अगर आप स्मोकिंग के आदि हैं तो ये आदत इतनी आसानी से छूटनी मुश्किल है। ऐसे में बचत के लिए आप अपनी स्मोकिंग को थोड़ा कम कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप एक दिन सिगरेट खर्च पर 50 रुपये बचाते हैं तो महीने में एक बड़ी रकम बचाएंगे।

इन 5 तरीकों को अपनाएं,रोजमर्रा के खर्चों में होगी 500 से 1000 रुपये तक की बचत

बेवजह ऑन न करें:

हर दिन घर पर बिजली बचाने का प्रयास करें। दिन में हर कमरे में एक-एक इंसान की जगह पर सभी एक साथ एक कमरे में बैठे तो अच्छा रहेगा। इसके अलावा टीवी, पंखा, ट्यूब लाइट को बेवजह ऑन करके न छोड़ें तो अच्छा रहेगा।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग:

आप अपने पर्सनल ट्रांसपोर्ट से भी पैसे की बचत कर सकते हैं। अगर आप अपने निजी वाहन से ऑफिस आदि जाते हैं तो उसकी जगह पर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट मेट्रो, रोडवेज, ऑटो आदि की सर्विस लें। जिससे आप खुद देखेंगे कि आपकी काफी बचत होती है।

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk