(1) Operating system :- किसी भी स्मार्टफोन में ओएस यानी ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे अहम रोल होता है. यह ओएस ही एक साधारण फोन को स्मार्ट बनाता है. तो जब भी आप नया स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, तो उसके ओएस पर एक नजर जरूर डाल लें.

- Android OS :- अगर आप अच्छी गूगल सर्विस चाहते हैं, तो इसके लिए एंड्रायड ओएस काफी बेहतरीन है. इसमें यूजर्स को सभी गूगल सर्विस जैसे - जीमेल, मैप, हैंगआउट, यू-ट्यूब आदि की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर लाखों एप्स मौजूद हैं. जिसमें यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से उन एप्स को स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. इस ओएस की एक और अच्छी खासियत यह है कि, एंड्रायड हैंडसेट को आप पीसी से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. यूएसबी केबल के जरिए फाइल ट्रांसफर की जा सकती है. वहीं इन हैंडसेट की कीमत 4,000 से लेकर 50,000 तक है. ऐसे में आप अपनी पॉकेट के हिसाब से एंड्रायड का कोई भी हैंडसेट खरीद सकते हैं. गौरतलब है कि मार्केट में इस समय लेटेस्ट एंड्रायड लॉलीपॉप ओएस हैंडसेट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

- Windows Phone :- विंडोज ओएस के स्मार्टफोन यूजर्स कम मिलेंगे. इस हैंडसेट में आपको एंड्रायड की तरह एप्स की भरमार नहीं मिलेगी. विंडोज ओएस पर बेस्ड सभी स्मार्टफोन में जरूरत के हिसाब से कुछ एप प्रि-इंस्टॉल्ड होते हैं. वैसे अगर आप एक अच्छा हार्डवेयर वाला फोन खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए विंडोज से बेहतर कोई नहीं है. यह ओएस माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया है, जिसमें Maps, Drive+ और नेविगेशन जैसी सर्विस मिलेंगी.

- iOS - यह ओएस सिर्फ आईफोन में मिलता है. एप्पल द्वारा तैयार किया गया यह ओएस काफी बेहतरीन है. यूजर इंटरफेस से लेकर एप्स स्टोर तक सभी फीचर्स काफी बेहतरीन हैं. हालांकि इसमें आपको एंड्रायड की तरह फ्री में कोई एप्स नहीं मिलेगा. इसमें सभी एप पेयबेल हैं. वैसे ऑपरेशन क्वॉलिटी की बात करें, तो आईओएस से अच्छा कोई ओएस नहीं है. लेकिन इसके हैंडसेट मंहगे होने की वजह से आम जनता के बीच यह कम पॉपुलर है. आईओएस वाले हैंडसेट की कीमत लगभग 50,000 के आसपास होती है. इसी के चलते लोग इसे कम खरीदते हैं.

(2) Processors :- किसी भी स्मार्टफोन के स्मूथली वर्क करने के पीछे प्रोसेसर का काफी योगदान होता है. मार्केट में डुअल-कोर, क्वॉड-कोर और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे. अब यहां यह ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है कि, इनमें से कौन प्रोसेसर सबसे बेस्ट है. वैसे नॉर्मली बात करें, तो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर काफी तेज माना जाता है. लेकिन प्रोसेसर की परफॉर्मेंस हैंडसेट के ओएस पर काफी डिपेंड करती है. डुअल-कोर वाला आईओएस हैंडसेट क्वॉड-कोर वाले एंड्रायड स्मार्टफोन से काफी बेहतर होता है. ऐसे में जब भी स्मार्टफोन खरीदें, तो प्रोसेसर को उसके ओएस से कंपेयर कर लें. सिर्फ प्रोसेसर बड़ा होने से फोन अच्छा नहीं माना जाता.

(3) Display :- किसी स्मार्टफोन की डिस्प्ले को चेक करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि, उसे डिफरेंट एंगल से देखा जाए. यानी कि डिस्प्ले के कलर को चेंज करते हुए उसकी विजेबिलिटी कंडीशन को चेक किया जा सकता है. अगर आप फैबलेट लेना चाहते हैं, तो इसमें Full HD (1080p) डिस्प्ले होनी चाहिए. वहीं 5 इंच की डिस्प्ले के लिए HD (720p) स्क्रीन बेस्ट मानी जाती है. हालांकि यूजर्स WVGA (800x480px) से कम रिजॉल्यूशन वाले स्मार्टफोन को एवॉयड कर सकते हैं. AMOLED और IPS टेक्नोलॉजी वाली डिस्प्ले बेस्ट मानी जाती है.

(4) RAM :- मार्केट में 1जीबी से लेकर 4 जीबी तक के स्मार्टफोन मिलते हैं. ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से हैंडसेट खरीद सकते हैं. वैसे आमतौर पर 2जीबी का स्मार्टफोन काफी अच्छा माना जाता है.

(5) Storage :- किसी स्मार्टफोन में स्टोरेज सबसे अहम पार्ट होता है. मार्केट में 4जीबी से लेकर 64जीबी तक की स्टोरेज पॉवर वाले हैंडसेट मौजूद हैं. ऐसें में आपको अपनी जरूरत के हिसाब से मेमोरी को चुनना होगा. अगर आप ई-मेल, सोशल नेटवर्क, फोटोग्रॉफ्स, वीडियो और म्यूजिक आदि ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए 4जीबी स्टोरेज पर्याप्त है. वहीं अगर कोई यूजर ढेर सारे एप और गेम इकठ्ठा करके रखना चाहता है, तो इसके लिए 8-16 जीबी तक का स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन है. हालांकि अगर किसी हैंडसेट में स्टोरेज पावर कम है, तो उसे एसडी कार्ड चिप लगाकर स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है.

(6) Size :- 4 इंच से लेकर 5 इंच तक का स्मार्टफोन बेस्ट माना जाता है. गेम खेलना हो या फिर मूवी देखना 4-5 इंच का स्मार्टफोन काफी पर्याप्त है. अगर आपका फोन 5 इंच से बड़ा होगा, तो उसे एक हाथ में कैरी करने पर काफी परेशानी होंगी. इसके साथ ही बड़ी स्क्रीन वाले फोन काफी हैवी भी होते हैं. ऐसे में 4 या 4.5 इंच का स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बेस्ट है.

(7) Camera :- अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो इसके लिए स्मार्टफोन में एक अच्छा कैमरा होना जरूरी हो जाता है. किसी भी स्मार्टफोन में 5-8 एमपी का रियर कैमरा बेस्ट माना जाता है. इसके अलावा अच्छी फोटो के लिए एलईडी फ्लैश होना भी बहुत जरूरी है. वहीं अगर आप सेल्फी लवर्स हैं, तो जिस स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा अच्छा हो, वह आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.

(8) Battery :- अगर स्मार्टफोन की बात करें, तो इसमें बैटरी बैक-अप का रोल अहम नहीं होता है. क्योंकि मार्केट में जितने भी स्मार्टफोन हैं, सभी की बैटरी लगभग 16-20 घंटे के आसपास ही चलती है. वैसे एक 2000 mAH की बैटरी स्टैंडर्ड मानी जाती है. इसके साथ ही अगर आप बैटरी का खर्च होना इस बात पर भी निर्भर करता है, कि, उसकी स्क्रीन कितनी बड़ी है. स्क्रीन जितनी बड़ी होगी, बैटरी उतनी ही अधिक खर्च होगी. हालांकि मार्केट में कई स्मार्टफोन कंपनियां 24 घंटे का बैटरी बैकअप देने का वादा करती है, जो गलत है. आपको यहां यह ध्यान रखना होगा कि, स्मार्टफोन में अगर नेट चल रहा है तो बैटरी खर्च होना स्वाभाविक है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk