(1) Installing YouTube Downloader :- किसी भी ऑनलाइन वीडियो को डाउनलोड करने के लिए उसे एक प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है। जिसे यू-ट्यूब डाउनलोडर कहते हैं। यह एक तरह का एप होता है, जिसे फोन में इंस्टॉल करते ही यूजर्स इसके माध्यम से कोई भी वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे करें इंस्टॉल :-
(1) सबसे पहले एंड्रायड फोन के सेटिंग मीनू में जाकर सिक्योरिटी ऑप्शन सेलेक्ट कर लें।
(2) इसके बाद सिक्योरिटी ऑप्शन में जाते ही 'Unknown sources' को ऑन कर दें, यह सेटिंग एप इंस्टॉल करते समय मदद करता है।
(3) गूगल प्ले स्टोर में जाकर यू-ट्यूब डाउनलोडर एप को सर्च करके उसे इंस्टॉल कर लें।
(4) जैसे ही यह एप डाउनलोड हो जाएगा, इसका नोटिफिकेशन आ जाएगा। नोटिफिकेशन पर टैप करते ही इसे इंस्टॉल कर लें।

(2) Downloading Videos :- आपके स्मार्टफोन में एक बार जब यू-ट्यूब डाउनलोडर इंस्टॉल हो जाएगा, तो आप ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल से कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे करें डाउनलोड :-
(1)
ऑफिशियल यू-ट्यूब साइट पर जो वीडियो डाउनलोड करना है, सबसे पहले उसे सर्च कर लें।
(2) वीडियो प्लेयर पर वीडियो प्ले होते ही इसके टॉप साइड पर आपको शेयर का लोगो दिखाई देगा।
(3)
इस पर टैप करते ही यह यू-ट्यूब डाउनलोडर का ऑप्शन खुलकर आ जाएगा।
(4) इसको सेलेक्ट करते ही आपकी स्क्रीन पर वीडियो फॉर्मेट दिखाई देंगे, जिसमें कि 270p -1080p साइज कि MP4 files होंगी। इसमें फिर आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Hindi News from Technology News Desk


Technology News inextlive from Technology News Desk