1- जनाब आब आप को सिम लेने के लिए घंटो लाइन मे लगने की जरूरत नही पड़ेगी। आप को बस इस वेबसाइट पर जाकर http://aonebiz.in/ सिम के लिए एप्लाई करना है और आप को जियो का ऑनलाइन सिम फ्री मे मिल जाएगा।

2- जियो सिम के लिए आप को इस नंबर 1800-200-200-2 पर कॉल करनी होगी। कॉल के बाद आपको एक SMS मिलेगा। SMS में एक लिंक होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको माई जियो एप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर मिलेगा।

जानें रिलायंस जियो का सिम ऑनलाइन फ्री में कैसे प्राप्‍त करें

3- आपको माई जियो एप को डाउनलोड कर के फोन मे इंस्टॉल करना है। जब आप माई जियो एप खोलेंगे तो आपको गेट जियो सिम के बाक्स पर क्लिक करना होता है।

4- आप को बॉक्स पर क्लि करना है। इसके बाद आप अपने शहर की लोकेशन को सेलेक्ट करन है। फिर ड्रॉप डाउन मैन्यू मे जाकर फोन के स्क्रीन पर दिख रहे नेक्सट पर क्लिक करना हैं। जहां आप को ऑफर को मिलेगा।

5- ऑफर कोड के साथ आप को रिलायंस स्टोर पर जाना है। अपने आईडी फ्रूफ, फोटोग्राफ, एड्रेस फ्रूफ को स्टोर पर जमा करना है। जिसके बाद आपको जियो सिम मिल जायेगा।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk