आधार और पैन की हर चीज मिसमैच हो

यदि आपके पैन और आधार की तकरीबन हर डिटेल मिसमैच है तो उसे वैध दस्तावेज का प्रूफ देकर बदलवा लीजिए। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो भविष्य में आपको और ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप आधार में बदलाव चाहते हैं तो दस्तावेज लेकर आपको आधार केंद्र जाना होगा। आप चाहें तो ऑनलाइन पते में बदलाव वाले कॉलम में नाम चेंज कर सकते हैं। लेकिन बाकी किसी बदलाव के लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। पैन में बदलाव कराना चाहते हैं तो आप जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

जब नाम हो मिसमैच तो इन तरीकों से करें pan को आधार से लिंक

अब अप्लाई करने के 48 घंटे के अंदर हाथों में होगा पैन कार्ड

डिटेल मैच हो तो अपनाइए ये तरीके

1- एसएमएस के जरिए आप पैन को आधार से इस प्रकार लिंक करवा सकते हैं। आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टाइप करें UIDPAN<12-digit Aadhaar><10-digit PAN> और उसे 567678 या 56161 पर भेज दें।

जब नाम हो मिसमैच तो इन तरीकों से करें pan को आधार से लिंक

घर बैठे बनवाएं PAN, जानें 7 आसान स्टेप्स

2- अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए आप ऑनलाइन तरीका भी अपना सकते हैं।

स्टेप 1 : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की साइट पर क्लिक करें incometaxindiaefiling.gov.in साइट खुलने पर बाएं ऊपर की ओर लाल रंग से Link Aadhaar लिखा होगा। उस पर क्लिक करें।

जब नाम हो मिसमैच तो इन तरीकों से करें pan को आधार से लिंक

बिना आधार नहीं कर पाएंगे रिटर्न फाइल, जानें कैसे लिंक करें पैन से आधार

स्टेप 2 : लिंक आधार पर क्लिक करने के बाद ऐसा विंडो खुलकर आएगा। उसके पैन और आधार की डिटेल भरें और लिंक आधार बटन पर क्लिक कर दें।

जब नाम हो मिसमैच तो इन तरीकों से करें pan को आधार से लिंक

अब डीएल भी होगा आधार से लिंक

स्टेप 3 : लिंक बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा और एक नया विंडो खुलेगा। इस विंडो में आप ओटीपी डालकर क्लिक कर दें। आपका आधार पैन से लिंक हो जाएगा।

जब नाम हो मिसमैच तो इन तरीकों से करें pan को आधार से लिंक

आप पैन कार्ड पर फ्राड की पैनी नजर

Business News inextlive from Business News Desk