सचिन और बिन्नी बंसल
आप भले ही इन दोनों सख्स को न जानते हों लेकिन आप जिस ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट पर शापिंग करते हैं ये उनके मालिक हैं. जी हां सचिन और बिन्नी ने 40 साल से पहले ही करीब 7 अरब डॉलर की कंपनी खड़ी कर ली है. सचिन और बिन्नी दोनों ही IIT दिल्ली में एलूमनी रह चुके हैं. इसके अलावा इन दोनों ने एमेजॉन डॉट कॉम में नौकरी की है.

कुणाल बहल

डिस्कांउट कूपन वेंचर से शुरूआत करने वाले 32 साल के कुणाल बहल आज 1 अरब डॉलर की ई-टेलर कंपनी के मालिक हैं. कुणाल बहल ने ग्रुप बाइंग वेबसाइट शुरू की और फिर वह ऑनलाइन मार्केट प्जेस मॉडल की ओर शिफ्ट हो गये. स्नैपडील ने हाल ही में टेमासेक और ब्लैकरॉक जैसे दिग्गज इनवेस्टर्स से 10 करोड़ डॉलर जुटाये हैं.

दिव्यंका तुराखिया और भवीन तुराखिया
तुराखिया ब्रदर्स जब कॉलेज में थे, तभी उन्होंने वेब होस्टिंग बिजनेस शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्हें अमेरीका, चीन और ब्राजील सहित दुनिया के कई बडें देशों से कस्टमर्स मिलने लगे. आज उनकी कंपनी करीब 35 करोड़ डॉलर की है.

धीरज सी राजाराम
राजाराम इस समय 39 साल के हैं, उन्होंने 10 साल पहले डेटा एनालिटिक्स कंपनी की शुरूआत की थी जो आज फॉर्च्यून 500 में शामिल कंपनियों में से करीब एक चौथाई सिग्मा के क्लाइंट हैं. इसे देखते हुये एमयू-सिग्मा को 'इंफोसिस ऑफ एनालिटिक्स कहा जा सकता है. वर्तमान में इस कंपनी की वर्थ 1.5 अरब डॉलर से ज्यादा है.

राहुल शर्मा, सुमित अरोड़ा और विकास जैन

सुमित अरोड़ा और विकास जैन और पड़ोसी राहुल शर्मा ने जब माइक्रोमैक्स की नींव रखी थी तो वह इंजीनियरिंग ग्रेजुएट थे. हालांकि उनके पास कोई वर्क एक्सपीरियंस नहीं था. आज 40 साल के हो चुके इन लोगों की कंपनी की वर्थ 7-10 अरब डॉलर हो चुकी है.

नवीन तिवारी, अभय सिंघल
IIT में पढ़ने वाले नवीन तिवारी(37), अभय सिंघल(34), माहित सक्सेना(39) और अमित गुप्ता(38) ने साल 2007 में मुंबई के वन बेडरूम फ्लैट से इनमोबी की शुरूआत की थी. यह कंपनी करीब 76 करोड़ यूजर्स के डेटाबेस के साथ एडवर्टाइजर्स को टारगेट एडवर्टाइजिंग की सहूलियत देती है. आज इस कपंनी की वर्थ 1.5 अरब डॉलर है.  

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk