- टेंपो के लिए तैयार डिपार्टमेंट ने बनाया मास्टर प्लान

- रूरल और अर्बन एरिया की अलग होगी पहचान

-ड्राइवर्स को पहनेंगे ड्रेस, लगानी होगी नेम प्लेट

Meerut : टेंपो चालकों पर लगाम कसने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। जिसके तहत उनके स्टैंड से लेकर ड्रेस कोड पर काम किया गया है। बुधवार को भी दो दर्जन से अधिक टेम्पो पर ड्रेस और डीएल को लेकर कार्रवाई की गई। टै्रफिक अधिकारियों के अनुसार अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक टेम्पो संचालक नियम फॉलो करना शुरू नहीं कर देंगे। आगे-आगे सीज की कार्रवाई भी की जाएगी।

अलग होगी पहचान

शहर में चलने वाले टेंपो ने ट्रैफिक सिस्टम को पूरी तरह से बिगाड़ा हुआ है। सत्ता परिवर्तन होते ही टै्रफिक पुलिस ने नए नियम बनाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को कार्रवाई के साथ आगे क्या-क्या नियम फॉलो करने हैं, इसकी चेतावनी भी टै्रफिक पुलिस ने दी। साथ ही देहात और शहर के टेम्पो की सीमाएं भी तय की।

ये भी हैं दिशा निर्देश

- टेंपो चालक को नाम की प्लेट के साथ ग्रे कलर की ड्रेस पहननी होगी।

- चौराहे व तिराहे पर टेंपो चालकों को पचास मीटर दूरी पर सवारियां भरनी होगी।

- टेंपो में डेक व टेप पूर्णत प्रतिबंध होंगे।

- सभी रूट के लिए टेंपो को एक नंबर आवंटित किया जाएगा।

-रुट से अलग टेंपो चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- मालिकों को टेंपो की आरसी, परमिट, डीएल व मोबाइल नंबर और प्रधान का नंबर कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा।

- बेगमपुल से हापुड़ अड्डा एवं मेडिकल तक नो टेंपो जोन घोषित है। टेंपो चलाने पर कार्रवाई की जाएगी।

आज की कार्रवाई

- टेम्पो चालकों पर कुल कार्रवाई : 37

- डीएल न होने के काटे चालान:17

-राँग साइड टेम्पो चलाने के चालान:10

- ड्रेस न पहनने के चालान:10

टेम्पो चालकों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। हर टेम्पो चालक को ड्रेस पहनी है, विदाउट ड्रेस मिलने पर भी कार्रवाई की जाएगी।

-डीडी दीक्षित, टीएसआई

---