Installing a File Manager App :-
कई मैन्यूफैक्चर्स अपनी डिवाइस में फाइल मैनेजर एप्स पहले से इंस्टॉल रखते हैं। जैसे कि सैमसंग डिवाइस में My Files app। हालांकि ज्यादातर एंड्रायड डिवाइसेस में यूजर्स को खुद ही फाइल मैनेजर एप इंस्टॉल करना होता है। इसमें सबसे पॉपुलर ES File Explorer एप है। इसमें कई फीचर्स ऐसे हैं, जो यूजर्स को काफी अट्रैक्टिव करते हैं। इसमें नेटवर्क शेयर एक्सेस की सुविधा भी मिलती है, जो फ्री होती है। वैसे यूजर इंटरफेस की बात करें, तो इसमें यह काफी आसान है लेकिन इसे थोड़ा समझने की जरूरत है।

File Management Basics :-
आमतौर पर कोई यूजर्स फाइल मैनेजिंग में अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहता है। लेकिन अगर आप फाइल मैनेजर के सिस्टम को एक बार समझ गए, तो यह काफी आसान लगने लगेगा। फाइल मैनेजर में कई फोल्डर ऐसे होते हैं, जो पहले से बने होते हैं। अक्सर लोग इन्हें डिलीट कर देते हैं लेकिन ऐसा करने की बजाए इसका यूज किया जाए, तो बेहतर होगा। इनमें से कुछ फोल्डर कैच फाइल को स्टोर करता है, तो कुछ आपके लिए फायदेमंद बन सकता है। इसके अलावा इसमें रिसाइकलबबिन और बैकअप ऑप्शन भी है, जो किसी भी फाइल को गुम होने से बचा सकता है। ये हैं कुछ फोल्डर्स...

DCIM : फोन से ली गई सभी फोटोज इसमें सेव की जा सकती हैं। इसके लिए आपको अलग से फोटो गैलरी एप की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Download : जो फाइल डाउनलोड की जाती है, वह इसमें सेव होती है। अगर आप किसी फाइल को कहीं और से डिलीट कर देंगे, फिर भी आप इन फाइलों को डाउनलोड एप में देख सकेंगे।

Movies, Music, Pictures, Ringtones, Video :
यह सभी फोल्डर्स आपकी पर्सनल मीडिया फाइल को स्टोर करता है। जैसे ही आप फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करेंगे, तो यह Movies, Music, Pictures, Ringtones और Video जैसे अलग-अलग फोल्डर में फाइल को शो करेगा।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk