(1) Choose your tool wisely :- स्मार्टफोन यूजर्स को सलाह दी जाती है कि, फोन का इस्तेमाल बड़ी सावधानीपूर्वक करना चाहिए. फोन की टच स्क्रीन के लिए हमेशा फिंगर या स्टाईलश का ही यूज करना चाहिए. वैसे स्टाईलश सभी स्मार्टफोन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. जो कंपनियां अपने फोन के साथ इसे प्रोवाइड करा रही हैं वहीं इसका यूज कर सकते हैं. जैसे- Galaxy Note 3 और Sony Xperia Z Ultra

(2) Know its limits :-
स्मार्टफोन को हमेशा इलेक्ट्रिकल डिवाइसेज से दूर रखना चाहिए. इसकी टच स्क्रीन को इन डिवाइसेज के संपर्क में नहीं लाना चाहिए. हालांकि बहुत लोगों साचते हैं कि, मैग्नेट आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता जबकि ऐसा नहीं होता है. दरअसल आपके फोन में लगा मैग्नेट इसके साथ मेस-अप हो जाता है. जोकि कंपॉस एप्स के लिए काफी उपयोगी होता है.

(3)  Try not to get shocked :- स्मार्टफोन का हमेशा इलेक्ट्रोस्टेटिक्स डिस्चार्ज से दूर रखना चाहिए. यानी कि दो कनेक्टेड इलेक्ट्रिकल डिवाइसेज के बीच इसे रखने से बचें. इसका असर फोन की टचस्क्रीन पर पड़ता है और उसके सेंसर को खराब कर सकता है. आमतौर पर आपने देखा होगा कि, लोग कंप्यूटर या टीवी के ऊपर अपना फोन रख देते हैं. ऐसा कभी नहीं करना चाहिए.

(4) Be gentle, use with care :-
अपने स्मार्टफोन को बड़ी सावधानीपूर्वक यूज करना चाहिए. स्मार्टफोन की टच स्क्रीन को कभी भी प्रेशर के साथ टैप नहीं करना चाहिए. खासतौर पर गेम खेलते समय, ज्यादातर स्मार्टफोन की डिस्प्ले अत्यधिक गेम खेलने की वजह से खराब हो जाती है. यूजर्स गेम खेलने के दौरान ओवर एक्साइटेड हो जाते हैं जिसकी वजह से स्क्रीन को प्रेशर के साथ टैप करते हैं और वह खराब हो जाती है.

(5) Don't let it idle :- अक्सर आपने देखा होगा कि, कोई एप या कोई गेम ऑन करके उसे कुछ समय के लिए छोड़ देते हैं, तो उसके बाद फोन का टच स्क्रीन काम करना बंद कर देता है. इसे स्क्रीन बर्न-इन कहते हैं. इससे बचने के लिए आप फोन में सेटिंग सेक्शन में जाकर लॉक स्क्रीन को रिसेट कर सकते हैं. यानी कि कुछ समय के लिए लॉक स्क्रीन पैटर्न को ऑफ कर देने से यह समस्या हल हो सकती है.

(6) It's better to be safe :- ऐसा शायद ही कोई हो, जिसके हाथ से फोन छूटकर न गिरा हो. वैसे यूजर्स को जहां तक हो सके, फोन को सुरक्षित रखना चाहिए. अगर आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लॉस प्रोटेक्शन लगा हुआ है तो उसमें स्क्रीन गॉर्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी.

(7) The sun isn't your friend :- स्मार्टफोन को डायरेक्ट सन लाइट से बचाकर रखना चाहिए. यह फोन के सेंसर से लेकर कई इंटरनल चीजों को खराब कर सकता है.

(8) Clean tocuh screen :-
स्मार्टफोन को समय-समय पर साफ करते रहें. इसमें किसी तरह की धूल आदि को जमने न दें. हालांकि स्क्रीन की सफाई के दौरान काफी सावधानी बरतनी चाहिए. इसके लिए हमेशा माइक्रोफाइबर क्लॉथ का ही यूज करना चाहिए.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk