(1) Turn Off Mobile Data When Not in Use :-
24 घंटे में ऐसा कई बार होता है, जब आप फोन इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं। या तो आप मीटिंग में होते हैं या फिर ड्राइविंग कर रहे होते हैं। वहीं सोते समय भी फोन इस्तेमाल में नहीं आता। यह ऐसा समय होता है, जिसका आप सही से इस्तेमाल करें तो अधिक डाटा खर्च होने वाली समस्या से बचा जा सकता है। यानी कि इस दौरान आप मोबाइल डाटा ऑफ कर दें। इसे आप डाटा सेटिंग में जाकर मोबाइल डाटा ऑफ का ऑप्शन चुनकर बंद कर दें।

(2) Use Wi-Fi to Update Apps :-
प्रत्येक स्मार्टफोन में बहुत सारे उपयोगी एप्स और सॉफ्टवेयर एप्स पड़े रहते हैं। जो डाटा ऑन होने पर ऑटोमेटिक अपडेट होते रहते हैं, इससे इंटरनेट डाटा खर्च होता रहता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका यह है कि, आप इन एप्स को वाई-फाई के जरिए अपडेट कर दीजिए। यानी कि यूजर्स सेटिंग ऑप्शन में जाकर Auto-update apps चुनकर उसमें Use Wi-Fi to Update Apps सेलेक्ट कर लें। ऐसा करने से मोबाइल डाटा खर्च को कम किया जा सकता है।

(3) Restrict Background Data :-
स्मार्टफोन में बहुत से एप ऐसे होते हैं, जो बैकग्राउंड पर रन कर रहे होते हैं। जो आपकी जानकारी के बिना मोबाइल डाटा खर्च करते रहते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि कौन सा एप कितना डाटा कंज्यूम कर रहा है। इसके लिए आपको डाटा यूजेस ऑप्शन में जाना होगा। जिसमें आपको इंडिविजुअल एप्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इस समस्या से बचने के लिए Restrict background data का ऑप्शन सबसे बेस्ट माना जाता है।

(4) Preload Heavy Content :-
मोबाइल डाटा यूजेस को लेकर यूजर्स काफी उपाय करते रहते हैं। ऐसे में एक ऑप्शन प्रीलोडिंग का भी होता है। ऐसे बहुत से एप होते हैं, जो प्रीलोडिंग की सुविधा प्रदान करते हैं। इनमें ज्यादातर हैवी कंटेंट वाले एप शामिल हैं। जैसे यू-ट्यूब आदि। आप किसी भी एप की सेटिंग मीनू में जाकर प्रीलोडिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

(5) Adjust Account Sync Settings :-
सबसे पहले एकाउंट सिंक सेटिंग को चेकर करें। ज्यादातर यूजर्स ऑटो-सिंक वाला आप्शन सेट किए होते हैं। अगर आप डाटा खर्च का कम करना चाहते हैं तो ऑटो-सिंक को डिसेबल कर दें। ऑटो-सिंक होने से डाटा ज्यादा खर्च होता है। जैसे कि फेसबुक और Google+ जैसे एप्स भी सिंक होने से हैवी और बड़ी-बड़ी फाइल, फोटोज आदि सेव होती रहती है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk