(1) Basic Reset :- कोई यूजर जब फोन रिसेट करने जाता है, तो यहां सबसे पहले कुछ बातों को समझना जरूरी है। फैक्ट्री डाटा रिसेट करने पर आपके फोन में सेव पूरा डाटा डिलीट हो जाता है। यानी कि एप्स से लेकर फोटो, म्यूजिक और वीडियो आदि सभी कुछ फोन मेमोरी से डिलीट हो जाता है। अगर आपका डाटा गूगल एकाउंट पर स्टोर है, तो दोबारा साइन-इन करने पर यह रिस्टोर किया जा सकता है। लेकिन एप्स और उनके डाटा जो डिलीट हो चुके होंगे, वह वापस नहीं आ सकते। इसके लिए आपको फिर से वही एप्स इंस्टॉल करने होंगे।

क्या है Basic Reset का तरीका :-
(1) फोन रिसेट करने से पहले डाटा का बैकअप बना लें।
(2) फोन की सेटिंग मीनू में जाकर बैकअप और रिसेट को सेलेक्ट करें। इसके लिए आपको पैटर्न, पिन या पासवर्ड डालना होगा।
(3) प्राइवेसी में जाकर फैक्ट्री डाटा रिसेट पर क्िलक करें।
(4) स्क्रीन पर दिखाई दे रही इंफॉर्मेशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर रिसेट फोन पर क्िलक करें।
(5) इसमें आपके फोन की इंटरनल मेमोरी में सेव पूरा डाटा Erase everything पर क्िलक करते ही डिलीट हो जाएगा।
(6) एक बार जब डिवाइस से डाटा इरेज हो जाएगा, उसके बाद फोन को रिबूट कर लें। इसके बाद आपका फोन इंटरनली बिल्कुल फ्रेश और नया हो जाएगा।

(2) Recovery mode Reset :- 
किसी भी स्मार्टफोन को रिकवरी मोड पर रिसेट करने के लिए यूजर के पास गूगल एकाउंट अनिवार्य है। इसके साथ ही फोन रिसेट करते समय इंटरनेट डाटा कनेक्शन ऑन होना चाहिए। वहीं बैकअप किए हुए डाटा को गूगल एकाउंट के जरिए रिस्टोर किया जाना चाहिए।

क्या है Recovery mode Reset का तरीका :-
(1) सबसे पहले स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दें।
(2) इसके बाद वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन को एक साथ दबाकर फोन ऑन कर लें।
(3) इसके बाद वॉल्यूम डाउन बटन को दबाकर 'रिकवरी मोड' सेलेक्ट करें। (रिकवरी मोड ऑप्शन तक नेविगेट करने के लिए वॉलयूम अप और डाउन बटन का यूज करें)
(4) स्क्रीन पर आपको एक इमेज दिखाई देगी, जिसमें एंड्रायड रोबोट रेड मार्क के साथ होगा। वहीं 'No command.' भी होगा।
(5) पॉवर बटन को होल्ड करते हुए, वॉल्यूम अप बटन को दबाकर छोड़ दें। इसके बाद वॉल्यूम बटन के जरिए स्क्रीन पर दिखाई दे रहे 'wipe data/factory reset' पर स्क्रॉल करते हुए पॉवर बटन दाबाकर सेलेक्ट कर लें।
(6) इसके बाद स्क्रॉल करते हुए Yes - erase all user data को पावर बटन के जरिए सेलेक्ट कर लें, जिससे आपको फोन रिसेट हो जाएगा।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk