आइए आपको बताते हैं कि जिस ऐप के लिए आपने पैसे दे दिए हैं उसे कैसे दूसरे एंड्रायड फ़ोन पर मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता है।

सबसे पहले दूसरे फ़ोन की सेटिंग्स में जाइए, उसके बाद उसमें एकाउंट्स चुनिए और 'ऐड अकाउंट' पर टैप कीजिए। उसके बाद एकाउंट टाइप में गूगल चुनिए और उसके बाद अपने एकाउंट की जानकारी वहाँ दीजिए।

इनबॉक्स को बचाएं

पेड ऐप परिवार के साथ ऐसे शेयर करें

अपने एकाउंट के लिए दोनों फ़ोन के 'सिंक' को डिसएबल कर दीजिए ताकि आपके ईमेल दूसरे के इनबॉक्स में नहीं जाएँ।

उसके बाद एकाउंट्स पेज पर वापस आइए और जहाँ पर गूगल चुना था उस पर टैप कीजिए और जो एकाउंट बनाया था उसको वहां ऐड कर दीजिए।

उसके बाद गूगल प्ले स्टोर से वो ऐप डाउनलोड कर लीजिए जो आपके अपने फ़ोन पर है। इसके बाद आपके दूसरे एंड्रायड फ़ोन के 'माई ऐप्स' सेक्शन में वो सभी ऐप दिखेंगे जो

आपके फ़ोन में दिखते हैं।

अगर आप चाहें तो एक ऐसा गूगल एकाउंट बना सकते हैं जो पेड ऐप्स के लिए हो, उसको इस्तेमाल करके आप सभी ऐप डाउनलोड करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर कर सकते हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk