Camera Compromises :- जैसा कि आप जानते हैं कि, स्मार्टफोन से फोटो क्िलक करना हो या फिर वीडियो बनाना. इसके लिए बेस्ट क्वॉलिटी वाली कैमरा आवश्यक होता है. ऐसे में सबसे पहले स्मार्टफोन कैमरे की लिमिटेशन समझनी होगी. अच्छे कैमरे के लिए कुछ बेसिक जैसे - लेंस, एर्पाचर, सेंसर और सॉफ्टवेयर एंड रिकॉर्डर 720p or 1080p तक होना चाहिए. ऐसे में एक बेहतर कैमरा वीडियो क्वॉलिटी को काफी हद तक बढ़ा सकता है.

इन बातों का रखें ध्यान :-

(1) Over Exposure :-

वीडियो शूट करते समय ओवर एक्सपोजर से बचें. जैसे कि ब्लू स्काई को शूट करना है, तो उसमें व्हॉइटनेस नहीं आनी चाहिए. इससे आसमान का नीलापन, जो उसकी खासियत है वह खराब हो जाएगा और वीडियो उतना बेहतर नहीं दिखेगा. इस तरह की समस्या से निपटने के लिए जहां तक पॉसिबल हो, आप ओवरकॉस्ट सिचुएशन में शूट करें. या फिर अंदर कर रहे हैं, तो लाइट सोर्स को कभी टारगेट न रखें.

(2) Rolling Shutter :-

अक्सर देखा जाता है कि, टेंट पोल को शूट करते समय वह बेंट दिखाई देता है, जिससे कि फोटो एरिया होता है वह कंप्रेस्ड हो जाता है. ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए कैमरा की स्िथरता बेहद जरूरी हो जाती है. यानी कि कैमरे को स्टेब्लॉइज कर दें और फिर धीरे-धीरे उसे मूव कराएं.

(3) Image Noise :-

किसी सब्जेकट की वीडियो शूट करते समय अक्सर देखा जाता है कि, उसका जो शैडो काफी ग्रेनी यानी कि रूखा टाइप का लगता है. ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए लाइटिंग पर ध्यान दें और एडिटिंग प्रोग्राम के जरिए नॉयस रिडक्ट कर दें.

(4) Color Temperature :-

स्मार्टफोन वीडियो शूट करने के दौरान कलर टेंपरेचर की समस्या अक्सर देखी जाती है. जैसे कि अगर किसी छोटे बच्चे का वीडियो बनाना होता है, तो उसके चेहरे का कलर काफी गहरा दिखाई देता है जबकि रियल में ऐसा नहीं होता. फिलहाल इस समस्या का एक ही सॉल्यूशन है कि, आप सेम कलर के लिए मल्टीपल लाइट सोर्स को सुनिश्िचत कर लें.

 

(5) Poor Framing :-

कभी भी वीडियो शूट करते समय सब्जेक्ट को सेंटर में नहीं रखना चाहिए. इससे उसकी क्वॉलिटी बेकार हो जाती है. जितने भी प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स होते हैं, उनके लिए Rule Of Third सबसे महत्वपूर्ण होता है. इस नियम के मुताबिक, जिसमें दो horizontal लाइनें और दो vertical लाइनें होती हैं और यह फ्रेम को 9 बॉक्सेस में डिवाइड कर देती हैं. ऐसे में सब्जेक्ट को इन्हीं दोनों लाइनों के पास रखना होता है, जहां यह दोनों लाइनें मिलती हैं. यह एक प्रोफेशनली तरीका होता है, जिससे फोटो की खूबसूरती बढ़ जाती है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk