(1) Using Drag and Drop Method :-
सबसे पहले आप फोन की एप्लीकेशन ड्रॉअर में जाएंगे। जिसमें कि फोन में इंस्टॉल सभी एप दिखाई देते हैं। इसका ऑइकन होम स्क्रीन पर बना होता है। जोकि स्क्रीन के नीचे साइड बना होता है। इसके बाद जो एप आप हटाना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कर लें। सेलेक्ट करते ही एप पर टैप करके होल्ड रखें, जिसमें एक नया ऑप्शन आ जाएगा। इसे होल्ड किए हुए होम स्क्रीन पर लाते ही ऊपर की तरफ अनइंस्टॉल या फिर रिमूव का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर OK क्लिक करते ही यह डिलीट हो जाएगा।

(2) Using Application Manager :-
अगर आप एप्लीकेशन मैनेजर के जरिए एप को डिलीट करना चाहते हैं, तो यह भी काफी आसान है। जब आपको लगे कि कोई एप अनयूज है, तो इसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें। इससे फोन की मेमोरी भी खाली रहेगी और फोन की परफॉर्मेंस में भी काफी सुधार रहेगा। किसी एप को अनइंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को मीनू > सेटिंग > स्टोरेज > एप > अनइंस्टॉल में जाना पड़ेगा। इस तरह जो एप आप रिमूव करना चाहते हैं, तो उसे सेलेक्ट करके अनइंस्टॉल कर दें।

(3) Using Android Debug Bridge (ADB) :-
इस कैटेगरी के अंतर्गत फोन को रूट करना होता है। हालांकि इसका प्रोसेस प्रत्येक डिवाइस के लिए अलग-अलग हो सकता है। लेकिन यूजर्स को रूट करने के लिए सिस्टम एप्लीकेशन और डेवलपर टूल्स की मदद लेनी पड़ सकती है। इसके अंतर्गत अपने फोन को USB debugging मोड पर ऑन करना होगा। इसे ओपन करने के लिए सेटिंग में सिस्टम सेक्शन में जाकर 'डेवलप ऑप्शन' दिखाई देगा, जिसमें कि स्क्रॉल करने पर USB debugging का ऑप्शन आ जाता है जिसे ऑन करना जरूरी है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk