आप खुद सुधार सकते हैं अपना आधार

आप को आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल https://ssup.uidai.gov.in/update के लिंक पर क्लिक करना है। यहाँ पर खाली बॉक्स में आपको 12 अंको का आधार नंबर टाइप करना होगा। जिसके बाद आप को टेक्स्ट वेरीफिकेशन में ऊपर चित्र में दिया गया कोड टाइप करना होगा। अब आप सेंट ओटीपी  बटन पर क्लिक करें। सेंट ओटीपी बटन पर क्लिक करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी  कोड भेजा जायेगा । यहाँ पर खाली दिये गए बॉक्स में मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी  कोड टाइप करें। ओटीपी  कोड टाइप करने के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें।

mobile या email बदल गया है तो ऐसे चेंज करें आधार कार्ड में

आधार में ऐसे अपडेट करें ईमेल आईडी

जब आप डाटा अपडेट रिक्वेस्ट के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो कई सारे आप्शन खुल कर आएंगे। आधार कार्ड में ईमेल अपडेट करने के लिए ईमेल के सामने दिये गए बॉक्स पर पर क्लिक कर टिक का निशान लगाये। अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें। ईमेल के सामने दिये गए बॉक्स में अपना नया ईमेल पता टाइप करे। अब सबमिट रिक्वेस्ट अपडेट के बटन पर क्लिक करें। अब प्रोसीड के बटन पर क्लिक करे। अगले पेज अपडेट रिक्वेस्ट कंप्लीट का पेज खुलेगा वहाँ पर आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होगा उसे नोट कर लें।

mobile या email बदल गया है तो ऐसे चेंज करें आधार कार्ड में

ऐसे आधार में अपडेट होगा मोबाइल नंबर

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए भी आप को फिर से यह प्रकिया दोहरानी होगी। जब आप डाटा अपडेट रिक्वेस्ट के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो कई सारे आप्शन खुल कर आएंगे। यहां पर आधार कार्ड और मोबाइल नंबर पर टिक करने के बाद आपको नीचे जो टेक्स्ट वेरिफिकेशन के लिए जो लेटर दिए गए उसे नीचे बॉक्स में भर कर सेंट ओटीपी पर क्लिक करना है। अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आ जायेगा और उस ओटीपी को नेक्स्ट पेज पर भरना है। अब आपके पास कई ऑप्शन आएंगे जिस में से आप मोबाइल पर टिक करना है और सबमिट पर क्लिक करना है। जिसके बाद आप का मोबाइल नंबर आधार में अपडेट हो जाएगा।

mobile या email बदल गया है तो ऐसे चेंज करें आधार कार्ड में

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk