फ़िलहाल सिर्फ़ वही लोग एटीएम मशीनों का उपयोग कर पाते हैं जिनके पास बैंक खाता है.

व्यापारी संघ नैस्कॉम की तरफ़ से आयोजित की गई 'इंडिया लीडरशिप फ़ोरम' में रघुराम राजन ने कहा, ''बैंक अकाउंट धारक बिना अकाउंट वालों को एटीएम के ज़रिए पैसे दे पाए, ऐसी भुगतान सेवा को हमने हाल ही में सैद्धांतिक मंज़ूरी दी है.''

हालांकि ये कब तक शुरू हो पाएगा, इसके बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई.

रघुराम राजन का कहना है कि देश को ऐसे और भी कई इनोवेटिव सिस्टमों की ज़रूरत है.

कैसे निकालेंगे एटीएम से पैसा?

-पैसा देने वाले को अधिकृत पोर्टलों के ज़रिए पैसा पाने वाले के मोबाइल नंबर के आधार पर ऑनलाइन भुगतान करना होगा.

-पैसा पाने वाले के मोबाइल पर भुगतान कोड डिलीवर किया जाएगा, जिसे लेकर वो पास के किसी भी एटीएम पर जा सकता है.

-एटीम मशीन में वहीं कोड डालकर पैसा निकाला जा सकता है. आरबीआई गवर्नर के अनुसार एटीएम सिस्टम भुगतान के लिए सभी सुरक्षा चक्रों का पालन करेगा.

क्यों ज़रूरी हैं ऐसी सेवाएं?

आरबीआई गवर्नर के अनुसार देश की एक बड़ी आबादी के पास बैंक खाता नहीं है और उन्हें बैंकिंग की अहमियत भी नहीं पता है.

बिना कार्ड के एटीएम से निकाल पाएंगे पैसा,जानिए कैसे?

रघुराम राजन का कहना है कि लोगों तक पैसे पहुंचाने के लिए भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाना ज़रूरी है, क्योंकि देश की एक बड़ी आबादी जिनके पास बैंक खाता नहीं है वो पैसा पाने के लिए जद्दोजहद करती है.

राजन के अनुसार बैंक खातों से मोबाइल वॉलेट यानी बटुए तक पैसा पहुंचाने की सरल और सुरक्षित प्रक्रिया, दुनियाभर में भुगतान करने के सिस्टम को सस्ती और सर्वमान्य बनाएगी.

International News inextlive from World News Desk