-एचपी बोधनवाला ट्रॉफी के अंतर्गत कीनन स्टेडियम में धनबाद व जमशेदपुर के बीच हुआ मैच

JAMSHEDPUR: एचपी बोधनवाला ट्रॉफी के अंतर्गत कीनन स्टेडियम में मंगलवार को धनबाद व जमशेदपुर के बीच मैच खेला गया। इसमें जमशेदपुर की ओर से राहिल रियाज खान ने नाबाद क्0ख् रन बनाये। इसके बावजूद वे अपनी टीम को नहीं जीता पाये। पहले बल्लेबाजी करती हुई धनबाद की टीम ने ब्0 ओवर में 7 विकेट खोकर ख्8क् रन बनाये। टीम की ओर से सुब्रत घोष ने म्7, राहुल घोष ने भ्क् व शिवम शर्मा ने म्0 रन बनाये। जमशेदपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मिथुन चक्रवर्ती, निशिकांत कुमार व समर कादरी ने दो-दो विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी जमशेदपुर की टीम भ्0 ओवर में 9 विकेट खोकर ख्ख्ब् रन ही बना पायी और मैच को भ्7 रन से हार गई। जमशेदपुर की ओर से राहिल रियाज खान ने क्0भ् गेंद पर आठ चौके व तीन छक्के की मदद से नाबाद क्0ख् रन बनाये। राहिल के अलावा रोहित ने ब्0 व अर्णव सिन्हा ने फ्म् रन का योगदान दिया। शतकीय पारी के कारण राहिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं टेल्को ग्राउंड में बोकारो व रांची के बीच खेला गया। बोकारो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्फ्.भ् ओवर में क्ख्म् रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रांची की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोनू कुमार ने ब्8 रन देकर पांच विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी रांची की टीम ने प्रकाश मुंडा के म्8 रन की बदौलत फ्8.क् ओवर में ख् विकेट खोकर क्ख्7 रन बना मैच को जीत लिया।

पश्चिम सिंहभूम ने जामताड़ा को रौंदा

एचपी बोधनवाला ट्रॉफी में लिए रांची में मंगलवार को आयोजित पश्चिम सिंहभूम व जामताड़ा के बीच हुए मुकाबले में पश्चिम सिंहभूम की टीम ने क्70 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करती हुई पश्चिम सिंहभूम की टीम ने भ्0 ओवर में सात विकेट पर ख्70 रन बनाये। टीम की ओर से आशीष यादव ने म्म्, श्रवण कुमार ने भ्7 तथा अनुकूल रॉय ने ब्0 रन का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी जामताड़ा की टीम ख्फ् ओवर में मात्र क्00 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पश्चिम सिंहभूम की ओर से गेंदबाजी करते हुए कौशल किशोर सिंह ने क्8 रन देकर तीन, अनुकूल रॉय ने ब्फ् रन देकर तीन तथा प्रकाश सीट ने दो विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुकूल रॉय को प्रदान किया गया।