आम बैग जैसा
एचपी कंपनी का ये बैगपैक आम बैगपैक की तरह ही दिखता है। लेकिन इसका यूज सामान रखने के अलावा गैजेट्स चार्ज करने के लिए भी किया जा सकता है। इस बैग में 22,400 mAh की बैटरी लगी हुई है जो आराम से एक फुल साइज लैपटॉप को चार्ज कर सकता है। इस बैगपैक में कई पॉकेट्स भी दी गई है जिससे गर्माहट बाहर निकल सके। यही नहीं इसमें हीट सेंसर मॉनिटर भी लगे हुए जो गर्माहट को कंट्रोल करे रहते हैं।
omg! hp का ये नया बैगपैक चार्ज करेगा लैपटॉप भी
इजाजत नहीं है ले जाने की
FAA रेगुलेशन के अनुसार कुछ मामलों को छोड़कर हवाई यात्रा में 100 वाट से ज्यादा की बैटरी लगेज में ले जाने की अनुमति नहीं होती है। एचपी के इस पॉवरअप बैगपैक की बैटरी का रेट 84 वाट प्रति घंटा है तो इसको यात्रा के दौरान ले जाने में भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। इस बैगपैक की कीमत 200 डॉलर यानी की करीब 13,355 रुपये है।

Technology News inextlive from Technology News Desk