features@inext.co.in
KANPUR: आनंद कुमार की सुपर 30 कोचिंग पर लग रहे फ्रॉड के आरोपों के चलते रितिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 के मेकर्स ने कहा है कि फिल्म को अब बायोपिक नहीं बल्कि सिर्फ फिक्शनल टोन पर प्रेजेंट किया जाएगा।

बनेगी एक आम आदमी की सफलता की कहानी
पिछले कुछ वक्त से आनंद कुमार के सुपर 30 को लेकर चल रहे फर्जीवाड़े का असर इस फिल्म पर बुरा असर होगा क्योंकि फिल्म आनंद कुमार की बायोपिक बताया जा रहा था। रितिक रोशन ने तो खुद को आनंद के लुक में भी ढाल लिया था और इसकी अच्छी खासी प्रिपरेशन भी कर रहे थे। लेकिन आरोपों की आंधी के बीच डायरेक्टर विकास बहल और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और मधु मंटेना ने अब डिसाइड किया है कि फिल्म को ऐसे ट्रीट किया जाएगा कि ये एक आम आदमी की कहानी है जिसने काफी मुश्किलों के बाद सफलता हासिल की हो।

रितिक रोशन की 'सुपर 30' अब नहीं कहलाएगी बायोपिक,वजह नहीं जानेंगे?

चल रहा है फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन
इस फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने कहा, 'क्योंकि अभी फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन की स्टेज पर है इसलिए फिल्ममेकर्स फिल्म से आनंद से जुड़े सभी रिफरेंसेज हटाने की कोशिश कर रहे हैं। अब ये फिल्म एक मैथ्स टीचर की कहानी होगी जिसका कोचिंग इंस्टीट्यूट सक्सेसफुल हो जाता है। लेकिन ये बायोपिक नहीं होगी। कहा जाता रहा है कि आनंद आईआईटी-जेईई एग्जाम के लिए 30 गरीब लेकिन टैलेंटेड स्टूडेंट्स को प्रिपेयर करते थे और सभी स्टूडेंट्स का सिलेक्शन आईआईटी में हो जाता था। लेकिन अभी हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि आनंद सुपर 30 के नाम पर स्टूडेंट्स को किसी और कोचिंग में एडमिशन देते थे।

तो क्या 'रॉक' ने बना दी प्रियंका- निक की जोड़ी?

ये कप प्लेट लेकर कहां जा रही हैं मौनी रॉय? टीवी की 'नागिन' का ऐसा अंदाज तो कहीं भी नहीं देखा

पापा शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पहली बार इस फिल्म में एक्टिंग करती नजर आएंगी सोनाक्षी

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk