एचटीसी वन मैक्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक साइड पर कैमरे के नीचे है. इस पर फिंगर स्वाइप करके फोन अनलॉक किया जा सकता है. एचटीसी वन मैक्स में 368पीपीआई(पिक्सल्स/इंच) पिक्सल डेंसिटी के साथ 5.9इंच का फुल हाईडेफिनिशन डिस्प्ले मिल रहा है. यह एचटीसी वन और वन मिनी जैसा ही दिखता है, लेकिन इसका बैक कवर आसानी से अलग किया जा सकता है. इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर स्नैपड्रैगन 600प्रोसेसर और 2जीबी रैम है. यह एचटीसी सेंस यूज़र इंटरफेस के साथ एंड्रोइड 4.3जेली बीन पर काम करता है.

वन मैक्स में बैक साइड पर 4मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल्स कैमरा है. हालांकि इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन नहीं है, जो कि एचटीसी वन में है. इसमें 16 और 32जीबी इंटरनल मेमोरी के ऑप्शंस हैं जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 64जीबी तक बढ़या जा सकता है. इसमें डुअल बूमसाउंड स्पीकर्स और इंफ्रारेड ब्लास्टर है, लेकिन बीट्स ऑडियो साउंड टेक्नॉलजी नहीं है.

एचटीसी वन मिनी प्लस कुछ-कुछ बेसिक फोन की तरह दिखता है. यह एचटीसी वन सिरीज के स्मार्टफोन्स के साथ मिलकर काम करता है. इससे कॉल्स या मेसेजेस भेजने और रिसीव करने जैसे काम किए जा सकते हैं, ताकि मेन फोन की बैटरी बची रहे. यह तभी काम करता है, जब यह मेन फोन के 10मीटर या 10मीटर से कम की रेंज में हो. एचटीसी फेच कीचेन की तरह फोन फाइंडर डिवाइस है.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive