कैसा है HTC One M9+

HTC One M9+ में 5.2 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजुलेशन 1440x2560p है. डिजाइन की बात करें तो स्क्रीन को कॉर्निंग गौरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दिया गया है. फ्रंट एंड में डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं और डिवाइस के नीचे वाले भाग में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम दिया है. डिवाइस में 2.2GHz का MediaTek प्रोसेसर लगा है जिसके साथ 3GB की रैम लगी हुई है. इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. HTC One M9+ में 5.0.2 लॉलीपॉप एंड्रॉयड दिया गया है जिसके साथ यूआई 7 स्किन दी गई है. अगर कैमरे की बात की जाए तो रियर कैमरा 20.7 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 4 अल्ट्रापिक्सल

का है. कंपनी ने इस डिवाइस को 52500 रुपये में लांच किया है.

कैसा है HTC One E9+

एचटीसी ने HTC One E9+ को भी अनाउंस किया है. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की क्वाड एचडी स्किन डिस्प्ले दी गई है जिसमें 1440x2560p का रेजुलेशन है. कैमरे की बात की जाए तो यह फोन आपको 20MP का रियर कैमरा देता है. फ्रंट कैमरा UltraPixel है. डिवाइस का प्रोसेसर पिछली डिवाइस की तरह है. रैम भी 3 जीबी की है. इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. बैटरी 2800mAh battery की है. इस डिवाइस में आप वॉइस कमांड से भी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं. इस डिवाइस के प्राइस को अभी डिस्क्लोज नहीं किया गया है.

कैसा है HTC Desire 326G

अब बात करते हैं एचटीसी की तीसरी डिवाइस HTC Desire 326G की. यह एक बजट डिवाइस है जो डुअल सिम फीचर उपलब्ध कराती है. कैमरे की बात करें की तो इस डिवाइस में 8MP का रियर और 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. प्रोसेसिंग स्पीड के लिए क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB की रैम दी गई है. इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. है. बैटरी 2000mAh की है जो अच्छा स्टेंडबाइ टाइम दे सकती है. इस डिवाइस का प्राइज भी अब तक डिस्क्लोज नहीं किया गया है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk