माना जा रहा है कि इस महीने के आखिरी से इसकी शिपिंग शुरू हो जाएगी. इस फोन के जरिए एचटीसी ने पहली बार मेगापिक्सल की रेस को तोड़ते हुए अल्ट्रापिक्सल का फंडा निकाला है, जो मोबाइल कैमरे को और भी दमदार बनाता है. साथ ही इसमें 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें 4.7 इंच की स्क्रीन है और 1.7 गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर है. दो जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी भी है, जिसे अलग से एक्सपेंड नहीं कर सकते हैं. एंड्रॉयड जेलीबीन पर ऑपरेट करने वाले इस हैंडसेट में एचटीसी ने अपने यूजर इंटरफेस को और स्मार्ट बनाया है. वन में एचटीसी बूमसाउंड के साथ फ्रंट स्पीकर पहली बार पेश किए गए हैं.

Key features of the device are

  • 1.7GHz quad-core Snapdragon 600 processor, 2GB RAM.
  • 32 to 64GB of storage space.
  • Bluetooth 4.0, NFC, LTE and a 2300mAh battery.
  • 4.7 inch screen with with a 1920 x 1080 pixel resolution.
  • It runs Android 4.1.2 but this isn’t stock Android.
  • 4 megapixel camera which HTC says are Ultrapixels.


Price: Rs. 42,900

Ratings (Out of 5)

  • Design: 4.5
  • Display: 4.5
  • Performance: 4.5
  • Software: 4