जापान के फुकुओका शहर की घटना

जापान के फुकुओका शहर के मेन रेलवे स्टेशन के पास अचान एक सड़क भरभरा कर धंस गई। इसके धंसने से करीब 20 मीटर गहरा गड्ढा हो गया। रोड के अचानक धस जाने की वजह से इलाके की बिजली गुल हो गई। इलाके की गैस पाइप लाइन लीक होने से भी लोगों को दिकत्तों का सामना करना पड़ा। सुबह 5 बजे हुई इस घटना में दोपहर तक रोड का काफी हिस्सा धंस चुका था। जिसके बाद गड्ढे में पानी भरना भी शुरु हो गया। सड़क के आस-पास की बिल्डिंग्स में काम करने वाले लोगों को सड़क के हालात देखते हुए अपने-अपने ऑफिस खाली करने के निर्देश दिए गए।

जब धंस गई इस देश की सड़क

अंडरग्राउंड ट्रेन लाइन कंस्ट्रक्शन की वजह से हुआ हादसा

इस घटना में किसी भी शख्स के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक चश्मदीद की माने तो सुबह अचानक से बिजली चली गई और एक तेज धमाका हुआ। जब बाहर देखा तो सड़क के बीचों-बीच एक विशालकाय गड्ढा बन गया था। एक लोकल कर्मचारी ने बताया कि जहां सड़क ढही है। वहीं मेरा ऑफिस भी है। अब मैं काम के लिए नहीं जा सकता क्योंकि हमें ये जगह खाली करने के लिए कहा गया है। राज्य सरकार ने बताया यह घटना पास ही में अंडरग्राउंड ट्रेन लाइन कंस्ट्रक्शन के चलते हुई है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk