RANCHI: बेड़ो थाना क्षेत्र के नेहालु गांव के सात युवकों की मुर्गा-भात खाने के बाद बीमार होने की बात प्रकाश में आई थी। इसमें बेड़ो पुलिस ने जांच के दौरान एक नया खुलासा किया है। ट्रैफिकिंग विक्टिम के परिजनों पर दबाव बनाने के लिए जहर खाने का नाटक किया गया था। मामले में पवन कुमार साहू ने गांव के ही एक युवक का नाम लिया था, जिसकी बहन ट्रैफिकिंग पीडि़ता है। वर्ष 2015 में गांव के ही पवन कुमार साहू ने उसकी ट्रैफिकिंग की थी और उसे दिल्ली ले जाकर 40 हजार रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने पवन कुमार साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अभी वह जमानत पर छूटा है और ट्रैफिकिंग मामले का फैसला अभी लास्ट स्टेज में है।

डर से आकाश ने छोड़ा कॉलेज

स्थिति यह हो गई है कि डर से आकाश प्रधान कॉलेज नहीं जा पा रहा है। वह बेड़ो कॉलेज में ही 11वीं का छात्र है। बताया जाता है कि जिन लोगों ने जहर खाने का नाटक किया था, वे लोग पवन कुमार साहू के खेत में सिंचाई कार्य में जुटे थे। सभी को चावल में जहर डालकर मार देने की बात कही गई थी। जानकारी के अनुसार, रात बारह बजे के करीब सभी ने वहीं पर चिकन-भात खाया था। इसके डेढ़ घंटे बाद सभी को उल्टी शुरू हो गई। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई थी। बाद में गांव के ही आशीष भगत ने सभी को अपनी कार से बेड़ो अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रिम्स भेज दिया गया था।