- थर्सडे को हुई जबरदस्त उमस ने बरेलियंस को किया पसीने से तर-बतर

- वेदर एक्सप‌र्ट्स ने दो दिनों के भीतर शहर में 25 एमएम तक बारिश की जताई संभावना

BAREILLY: सिटी में बादलों की लुका-छिपी से टेंप्रेचर का मीटर तो डॉउन हो गया है, लेकिन अब उमस बरेलियंस को पसीने से सराबोर करने का काम कर रही है। चिलचिलाती धूप की जगह अब चिपचिपी उमस लोगों से लोगों का जीना मुहाल है। हर कोई बस हाथ में रुमाल लिए अपने चेहरे को साफ करता नजर आ रहा है। एक्सपर्ट की मानें तो सिटी में छाए बादलों के न बरसने से उमस बढ़ रही है। बारिश ही इससे राहत दे सकती है। थर्सडे को सिटी में ह्यूमिडिटी का परसेंटेज 80 तक पहुंच गया। वहीं मैक्सिमम टेंप्रेचर फ्9.म् और मिनिमम टेंप्रेचर ख्भ्.भ् डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

बारिश देगी उमस से राहत

वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के अनुसार उमस भरी गर्मी से बरेलियंस को बारिश ही निजात दिलाएगी। नार्थ ईस्ट की ओर से आ रही हवा अपने साथ बादलों का जमावड़ा शहर में लगा रही हैं। इससे दो तीन दिनों के भीतर ख्भ् एमएम तक बारिश होने की संभावना है। बरसात के बाद शहर का माहौल पूरी तरह बदल जाएगा। आसमान साफ होने से उमस से राहत तो मिल जाएगी, लेकिन बारिश के बाद तेज धूप का सामना करने के लिए भी बरेलियंस को तैयार रहना होगा।